Search

Bitcoin की कीमत में लगातार आ रही गिरावट, एक बिटकॉइन की कीमत 50 हजार डॉलर के नीचे पहुंची

LagatarDesk : cryptocurrency">https://hi.vvikipedla.com/wiki/Cryptocurrency">cryptocurrency

Bitcoin की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

गिरावट आ रही है. Bitcoin में इस समय करीब 2.69 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत 48,413.47 डॉलर हो गयी है. इंडियन करेंसी के अनुसार, इसकी कीमत 35,47,661 रुपये के करीब है. बिटकॉइन का मार्केट कैप घटकर 905.86 बिलियन डॉलर हो गया है. Bitcoin की ऑलटाइम हाई कीमत 64,829.14 डॉलर रही है.

मस्क के ट्वीट के बाद इसमें गिरावट जारी

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला  के सीईओ एलन मस्क  के एक ट्वीट के बाद भी बिटकॉइन की कीमत गिरकर 50,000 डॉलर से नीचे आ गयी थी. मस्क ने बुधवार को कहा था कि उनकी कंपनी वाहनों के लिए इस डिजिटल करेंसी में भुगतान स्वीकार करना बंद कर देगी. मस्क ने पर्यावरण से जुड़ी चिंताओं का हवाला दिया. मस्क ने कहा कि कंपनी की नीति में बदलाव किया जायेगा. मार्च के बाद से पहली बार इसकी कीमत 50,000 डॉलर के नीचे गयी है.

Bitcoin एक वर्चुअल करंसी

बिटकॉइन एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी है. इसे अन्य प्रकार की करंसीज जैसे कि डॉलर या रुपये की तरह किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. पेपाल ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर Bitcoin के जरिये लेन-देन को मंजूरी दे दी है. यानी पेपाल के जरिये किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन के लिए Bitcoin में भुगतान किया जा सकता है.

सतोशी नाकामोतो ने 2009 में Bitcoin का आविष्कार किया

Bitcoin का आविष्कार सतोशी नाकामोतो ने 2009 में किया था. उन्होंने Bitcoin के लिए कोड लिखने का काम 2007 में ही शुरू कर दी थी. सतोशी ने 31 अक्टूबर 2008 में metzdowd.com पर cryptocurrency">https://hi.vvikipedla.com/wiki/Cryptocurrency">cryptocurrency

"बिटकॉइन : ए पीयर-टू-पीर इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम" एक पेपर प्रकाशित किया था.

Bitcoin में निवेश हो सकता है खतरनाक

बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी में कभी भी गिरावट देखने को मिल सकती है. पिछले 5 सालों में कई बार इसकी कीमतों में 40 से 50 फीसदी की गिरवट आयी है. 2013 में अप्रैल महीने में Bitcoin की कीमत में 70 फीसदी से अधिक गिरावट देखने को मिली थी. इसमें निवेश करना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp