Hazaribagh: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में डीएमएएफटी मद से कई विकास कार्य हुए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ कर लोगों को राहत पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी मद से दो विकास योजनाओं की आधारशिला रखने के दौरान कही. सांसद और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने संयुक्त रूप से सांढ़ गांव में करीब 2 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया. इनमें दुफेड़वा आम में बैद्यनाथ महतो के घर से धमेंद्र प्रसाद के घर होते हुए श्मशान घाट तक पीसीसी पथ और चैता महतो के घर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय होते हुए जोधी महतो के घर तक पीसीसी सड़क शामिल है.
इसके अलावा गोसाईं बलिया गांव में डीएमएफटी मद से एक करोड़ 70 हजार की लागत से उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईं बलिया के उन्नयन हेतु विविध कार्य का शिलान्यास किया. वहीं सांसद मनीष जायसवाल ने सांढ़ और गोसाईं बलिया गांव में दुर्गा मंडप पहुंच कर माथा टेका. उन्होंने माता रानी से लोकसभा क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि और क्षेत्र में शांति की कामना की. मौके पर विभावि के पूर्व वीसी मुकुल देव नारायण, संवेदक सह पूर्व मुखिया संघ जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ प्रसाद, सांढ़ मुखिया सुलेखा कुमारी, बलिया मुखिया पूजा कुमारी एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे.
Leave a Reply