आधार कार्ड नहीं था, कुछ वृद्धजन बच गए
इस कार्य के लिए सभी बुजुर्गों के साथ-साथ आश्रम संचालक ने लाइव लगातर को धन्यवाद कहा . बता दें कि कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा के संज्ञान में खबर आते ही वे पूरी टीम के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे. वैक्सीनेशन कैंप लगाया. आश्रम के वृद्धजनों को कोवीशील्ड लगाया गया. कुछ वृद्ध टीका से वंचित रह गए. उनके पास आधार कार्ड नहीं था. डॉ राणा ने कहा कि आश्रम में दोबारा कैंप लगाकर बचे वृद्धजनों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. मौके पर समाजसेवी सपन ओझा, एएनएम कंचन कुमारी, सुबोध कुमार, प्रकाश कुमार, आश्रम के केयर टेकर सुबल सिंह, शांति देवी सहित वृद्धजन उपस्थित थे. यह भी पढें : गोविंदपुर">https://lagatar.in/two-criminals-arrested-for-threatening-govindpur-businessman-rajesh-agarwal/">गोविंदपुरके व्यापारी राजेश अग्रवाल को धमकी देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment