Patna: सीएम नीतीश कुमार पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस समारोह में उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की चर्चा की. इस समारोह में मोहम्मद खान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे. नीतीश ने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र और सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर काम किया जा रहा है. हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य हो या शिक्षा हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि साल 2005 के पहले बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल काफी खराब था. उनके सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र में काफी सुधार किए गए हैं. पहले राज्य में सिर्फ छह मेडिकल कॉलेज अस्पताल थे. इसकी संख्या अब बढ़कर बारह हो गई है. साथ ही चौदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. नीतीश ने कहा कि हमने बिहार के हर जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है. बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. सीएम ने राजद की सरकार से तुलना करते हुए कहा कि जब वह सत्ता में आए थे, उससे पहले बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महीने में औसतन 39 लोग ही इलाज कराते थे. आज इनकी संख्या 11 हजार से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे. अब कोई झगड़ा नहीं होता है. मुसलमानों के हित में भी हमने काम करवाए. हिंदू, मुस्लिम, दलित, अगड़े-पिछड़े सभी के विकास के लिए हमने काम किए. इससे प्रदेश में शांति और व्यवस्था बेहतर हुई. विकास कार्य में तेजी आई. इसे भी पढ़ें – 1984">https://lagatar.in/1984-anti-sikh-riots-former-congress-mp-sajjan-kumar-sentenced-to-life-imprisonment-police-had-sought-death-sentence/">1984
का सिख विरोधी दंगा : कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, पुलिस ने मांगी थी फांसी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बिहार में सभी वर्गों के लिए निरंतर काम हो रहा हैः सीएम नीतीश

Leave a Comment