Search

आयोग की उपाध्यक्ष अंजना के सामने ठेका सफाई कर्मियों को मिला वेतन

Ranchi : दरभंगा हाउस, जवाहरनगर और गांधीनगर कॉलोनी में कार्यरत सभी ठेका सफाई कर्मियों का मई एवं जून माह का वेतन भुगतान चेक के माध्यम से शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा किया गया. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पनवर के रांची दौरे के दौरान महाप्रबंधक (असैनिक), महाप्रबंधक (असैनिक), नगर प्रशासन सीसीएल रांची तथा यूनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन मुख्यालय शाखा के अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, उत्तम राज और चंद्रेश्वर सिंह मौजूद थे. मौके पर सफाई कर्मी सुरजमनी तिर्की, सुनिता खलखो एवं सरिता किन्डो तथा अन्य ने अंजना पनवर का आभार व्यक्त किया. चंद्रेश्वर सिंह ने कहा कि हर बार वेतन में देरी होती थी. लेकिन अंजना पनवर के कारण इस बार समय पर वेतन मिल गया. इसे भी पढ़ें – एक">https://lagatar.in/6-accused-involved-in-robbery-of-one-crore-convicted-anmol-and-others-who-looted-friends-money-will-be-sentenced-on-24th/">एक

करोड़ की लूट में शामिल 6 आरोपी दोषी करार, दोस्त का पैसा लुटवाने वाले अनमोल व अन्य को 24 को सुनाई जाएगी सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp