Jamshedpur : न्यूवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड में शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान पैकिंग प्लांट में ठेका मजदूर घायल हो गया. घायल ठेका मजदूर सरयू साह ठेका फर्म नबीन इंफ्राटेक्चर में रिगर का काम करता है. ड्यूटी के दौरान सरयू साह का पैर कन्वेयर के बेल्ट में दब गया. इससे वह घायल हो गया. दुर्घटना शाम लगभग 4.30 बजे हुई. उसे कंपनी के एंबुलेंस से ठेका मजदूरों ने इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया है. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो
में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे वहां उसका इलाज चल रहा है. टीएमएच में भर्ती घायल सरयू साह को देखने मजदूर नेता चंदन पांडेय पहुंचे. उन्होंने ठेका कंपनी के सुपरवाइजर से वार्ता की. उन्होंने ठेका कंपनी के मालिक को मजदूर सरयू साह के इलाज का पूरा खर्च देने और उसका पूरा वेतन देने को कहा है. सरयू साह सिवान का रहने वाला है. वह गोविंदपुर के भोला बागान में अपने मजदूर साथियों के साथ ही रहता है. [wpse_comments_template]
न्यूवोको कंपनी में ड्यूटी में ठेका मजदूर का पैर कन्वेयर बेल्ट में दबा, घायल

Leave a Comment