Search

कॉपर केबल के साथ ठेका मजदूर गिरफ्तार

बोकारो :  सीआईएसएफ की टीम ने बोकारो इस्पात संयंत्र से चुराए गए कॉपर केबल के साथ एक ठेका मजदूर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ठेका मजदूर अनूप लोहार को सीआईएसएफ ने बोकारो पुलिस को सौंप दिया. उसके पास से 28 किलो कॉपर तार बरामद किए गए. सिटी पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मजदूर सेक्टर वन के विकास नगर का निवासी है. वह रामा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉफ है. उसने चोरी के लिए ठेका कम्पनी से गेट पास लेकर संयंत्र में प्रवेश किया था. बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी पर भी कार्रवाई की जा सकती है. यह भी पढ़ें : स्टील">https://lagatar.in/steel-officers-association-election-on-5th-december/">स्टील

ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव 5 दिसंबर को [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp