Search

टाटा स्टील में ठेका कर्मी की मौत, टीएमएच में 10 लाख मुआवजा के लिए किया प्रदर्शन

Jamshedpur : टाटा स्टील की ठेका कंपनी मानसरोवर लॉजिस्टिक के कर्मचारी जगजीत सिंह (40 वर्ष) की ड्यूटी करते समय मृत्यु हो गई. इसकी सूचना मिलने पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजीव पांडेय और मृतक के परिजन टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा देने और आश्रित को नौकरी देने की मांग की, लेकिन प्रबंधन के लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. इसके विरोध में सबने प्रदर्शन किया. राजीव पांडेय ने बताया कि घटना रविवार की है, लेकिन ठेका कंपनी के अधिकारी दुर्घटना की पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं. [caption id="attachment_169549" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/JAGJIT-SINGH-1-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> मृतक जगजीत सिंह.[/caption] इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-will-take-out-a-foot-march-from-gandhi-maidan-today-invites-tejashwi-too/">आज

गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव निकालेंगे पैदल मार्च, तेजस्वी को भी दिया आमंत्रण
मृतक जगजीत सिंह परसुडीह के शंकरपुर का रहने वाला था. कंपनी में वेल्डर और गैस कटर का काम करता था. परिजनों ने कहा कि कभी कहा जा रहा है कि इनो पीने से ठेका कर्मी की मौत हो गई तो कभी मौत का कारण हॉर्ट अटैक बताया जा रहा है. राजीव पांडेय ने बताया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं कर जबरन भगाया जा रहा है. मांग पूरी नहीं होने पर टाटा स्टील का जुगसलाई गेट जाम किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp