Search

राज्य की अनुबंधित नर्सों ने वैक्सीन लेने से किया इनकार, बोलीं- “पहले दें स्थायी नौकरी”

Ranchi: झारखंड में कोरोना वैक्सीन की पहले खेप पहुंच चुकी है. अब इसे विभिन्न जिलों में भेजने की तैयारी चल रही है. लेकिन इन सबके बीच झारखंड की करीब 5500 अनुबंधित नर्सों ने कोरोना का वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि एनआरएचएम एएनएम- जीएनएम संघ के बैनर तले बुधवार को रांची के डोरंडा में बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से संघ के सदस्यों ने यह फैसला लिया. प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को दिए जाने वाले कोरोना वैक्सीन का टीका अनुबंधित नर्स नहीं लेंगी. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-i-will-take-the-vaccine-first-health-minister/17667/">रांचीः

‘सबसे पहले मैं लूंगा वैक्सीन का टीका’- स्वास्थ्य मंत्री

15 हजार के अल्प मानदेय में 15 सालों से कर रही हैं काम

राज्य भर की करीब 5500 सौ अनुबंधित नर्स पिछले 15 सालों से 15 हजार के अल्प मानदेय में काम कर रही हैं. नौकरी स्थाई की मांग को लेकर नर्सों ने कई बार आंदोलन किया, लेकिन इन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है. संघ के सदस्यों एक बार फिर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर अपनी समस्याओं को बताया. जिसके बाद मंत्री ने उन्हें शुक्रवार को तक का समय दिया है. हालांकि संघ की सदस्य टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन देने का काम करेंगी. इसे भी देखें- 

इनकी रही उपस्थिति

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ की प्रदेश महासचिव वीणा कुमारी, संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी, रांची जिला सचिव वंदना राय, कोषाध्यक्ष अनिता, प्रेमा, संगीता बाड़ा, तुलिका, कलावती मौजूद थीं. जबकि झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी गोपाल शरण, सुदेश कुमार, श्यामलाल चौधरी, सुशीला, जीतवाहन उरांव मौजूद थे.
Follow us on WhatsApp