Search

झारखंड पुलिस के दावे के विपरीत प्रिंस खान और अमन साहू गिरोह का बढ़ रहा उत्पात

Ranchi :  झारखंड में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय है, लेकिन झारखंड पुलिस के लिए दो गिरोह चुनौती बना हुआ है. पुलिस ने इन दोनों के गिरोह के कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद भी रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है. पुलिस कहती है कि जल्द प्रिंस खान और अमन साहू गिरोह के सुनील मीणा को पकड़ लिया जायेगा. उसके ठिकानों की तलाश पूरी हो गयी है. मगर इस दावे के विपरीत दोनों गिरोह का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है. कभी व्यवसायियों को धमकी, तो कहीं घर के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरोह के इस हरकत से व्यवसायी वर्ग खौफ में हैं.

शारजाह में बैठा है वासेपुर का प्रिंस खान

धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर का आतंक है. प्रिंस खान इसी गैंग से ताल्लुक रखता है. धनबाद पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बना हुआ है. झारखंड पुलिस की टीम इसे गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि प्रिंस खान भारत से बाहर शारजाह में बैठकर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है. वह वही से धनबाद में हत्या तक करवा रहा है. वह लगातार वीडियो जारी कर कारोबारियों को धमकी देता है और उनसे रंगदारी वसूलता है. प्रिंस खान पर हत्या, रंगदारी जैसे तीन दर्जन मामले दर्ज हैं.

मलेशिया में बैठकर सुनील मीणा दिला रहा आपराधिक घटनाओं को अंजाम

झारखंड में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. लेकिन इन दिनों अन्य गिरोह की तुलना में अमन साहू गिरोह का उत्पात बढ़ा है. खासकर यह गिरोह राज्य के लातेहार, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और रांची के कोयलांचल क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. इस गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद मयंक सिंह नाम का व्यक्ति घटना की जिम्मेवारी भी लेता है. अमन साहू के जेल में बंद होने के बावजूद उसके गिरोह की सक्रियता कम नहीं हुई है. अमन साहू जेल से ही अपना गिरोह चला रहा है. जानकारी के मुताबिक, मयंक इन दिनों मलेशिया में बैठकर एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

अमन साहू और प्रिंस खान गिरोह का उत्पात कम नहीं हो रहा कम

06 अप्रैल 2024 : अमन साहू गिरोह ने बर्बरीक कंपनी को दी धमकी. झारखंड में काम करने नहीं दिया जायेगा. 21 मार्च 2024 : रांची के जमीन कारोबारी से गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गयी. 01 दिसंबर 2023 : रामगढ़ के कुजू में ट्रांसपोर्ट कार्यालय के बाहर फायरिंग हुई. 07 जुलाई 2023 : रांची के अरगोड़ा में अमन साहू गिरोह के अपराधी ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को गोली मारी. 09 जुलाई 2023 : लातेहार में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमित सिंह से रंगदारी की मांगी की. 09 मई 2023 : हजारीबाग के बड़कागांव स्थित ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरत कुमार की अमन साहू गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी. 27 मार्च 2023 : देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित राय एंड कंपनी चौक के समीप हरदेव कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में फायरिंग हुई थी. 18 फरवरी 2023 : शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही साईं कृपा कंपनी के साइट पर अमन साहू के गिरोह ने गोलीबारी की थी. 15 जुलाई 2022 :  रेल थाना पार्सल ऑफिस के पास बम फोड़ा था. सोशल मीडिया पर मैसेज डालकर जिम्मेवारी ली थी. 2 दिसंबर 2022 :  कतरास के मार्बल व्यवसायी दिनेश भगत की दुकान पर गोली चली थी. 11 दिसंबर 2022 : शाही दरबार रेस्टोरेंट पर रात में फायरिंग की थी. इसके बाद प्रिंस खान ने रेस्टोरेंट के मालिक को मैसेज भेजकर धमकी दी थी. मैसेज में लिखा था कि ‘रंगदारी नहीं दिया तो अगली बार खोपड़ी उड़ेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp