Ranchi : 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा में झंडोतोलन किया. अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी में झारखंड के सेनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. तिलका मांझी, सिद्धू- कान्हू , टिकैत उमरांव सिंह, शेख भिखारी, नीलांबर- पीतांबर समेत हजारों सेनानियों ने अपना बलिदान दिया. उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम एकसाथ मिलजुल कर आगे बढ़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/eight-lakh-poor-will-get-housing-homeless-and-people-living-in-kutcha-houses-will-be-the-beneficiaries-of-abua-awas-yojana/">झारखंड
: आठ लाख गरीबों को मिलेगा आवास, बेघर और कच्चे घरों में रहनेवाले होंगे अबुआ आवास योजना के लाभुक [wpse_comments_template]
विकास में योगदान ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : रवींद्रनाथ महतो

Leave a Comment