Bermo : इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) बीएंडके क्षेत्र की ओर से बोकारो परियोजना के डीडी माइंस परिसर में 2 जनवरी को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह को बुके भेंट किया गया.
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माइनिंग सरदार और औवरमैन का कोयला उत्पादन में अहम भूमिका है. बावजूद इसके सीसीएल प्रबंधन उनकी उपेक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा कि माइनिंग स्टाफ के करियर ग्रोथ के लिए कैडर स्कीम और स्टाफिंग पैटर्न निर्धारित करने, सीसीएल में माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी अविलंब दूर करने, इनमोसा का प्रतिनिधित्व सभी कमेटियों में सुनिश्चित करने, माइंस एक्ट प्रावधान के अनुसार माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का प्रमोशन, ओवरमैन तथा माइनिंग सरदार की जरूरत के आधार पर बहाली की मांग को लेकर जल्द कोल इंडिया के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी.
माइनिंग सरदार व औवरमैन का सीसीएल प्रबंधन कर रहा उपेक्षा
शाखा सचिव रोशन सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग पैच को सीधे माइनिंग स्टाफ के प्रशासनिक नियंत्रण से चलाना चाहिए. इसे लेकर कई बार प्रबंधन से वार्ता की गई. क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्या ने कहा कि इनमोसा के साथ यूनिट, एरिया तथा हेड क्वार्टर स्तर पर कैलेंडर तरीके से बैठक सुनिश्चित होना चाहिए.
स्वागत समारोह में सर्वसम्मति से आगामी 9 जनवरी को करगली फिल्टर प्लांट के समीप दामोदर नदी के तट पर वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समारोह की अध्यक्षता इनमोसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया और संचालन क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्या ने किया. मौके पर लव कुमार, डोमन पासवान, एस एच मूर्ति, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, मनमोहन यादव, सुभाष मरांडी, मोहम्मद फिरोज समेत अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में उत्पादन ठप