Lagatardesk : सनी देओल की फिल्म `जाट` रिलीज़ होते ही विवादों में घिर गई . 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म के एक सीन को लेकर दर्शकों ने आपत्ति जताई, जिसके चलते सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. बढ़ते विरोध को देखते हुए आज मेकर्स ने न सिर्फ विवादित सीन हटा दिया, बल्कि दर्शकों से माफी भी मांगी है.
https://www.instagram.com/p/DIlzaWUtYT4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DIlzaWUtYT4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)
"> हाल ही में मैथ्री मूवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा -`फिल्म में एक खास सीन है, जिसे लेकर काफी आलोचना हुई है. इस सीन को फिल्म से तुरंत हटा दिया गया है. हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमें इस पर दिल से अफसोस है. हमने तुरंत फिल्म से उस सीन को हटाने का फैसला किया. हम उन सभी लोगों से दिल से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है. जालंधर के सदर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत `जाट` के मेकर्स और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि `जाट` में एक सीन है जो ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने जैसा है. फिल्म में दिखाए गए ऐसे सीन से ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. यह ईसा मसीह का अपमान है. उस सीन में एक्टर रणदीप हुड्डा को चर्च के अंदर प्रार्थना मंच के ऊपर रखे क्रूस के नीचे खड़े दिखाया गया है.
https://www.instagram.com/p/DIlhCfttT8u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DIlhCfttT8u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)
">
`जाट` बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : सनी देओल की फिल्म `जाट` को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं. सैकनिल्क के अनुसार, सनी देओल की फिल्म ने सिनेमाघरों में 9 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 65.65 करोड़ रुपये की कमाई की है. मेकर्स के मुताबिक, `जाट` ने एक सप्ताह में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 84.76 करोड़ रुपये कमाए हैं.
Leave a Comment