Search

हेरा फेरी 3 में विवाद, अक्षय ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस

Lagatar desk : फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से एक्टर परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और शूटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक फिल्म से खुद को अलग कर लिया. अक्षय कुमार की ओर से दावा किया गया है कि फिल्म छोड़ने का यह कदम कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के अंतर्गत आता है, जिसके चलते यह नोटिस भेजा गया है.   मेकर्स को हुआ बड़ा नुकसान : रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार इस फिल्म को अपने निजी खर्चे पर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि मौजूदा बॉक्स ऑफिस स्थिति को देखते हुए अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ द गुड फिल्म्स ने फिल्म में खुद निवेश किया है ,और इसे पूरी तरह डेब्ट फ्री रखा गया है - यानी फिल्म के लिए किसी तरह का कर्ज नहीं लिया गया, बल्कि अक्षय ने अपनी जेब से पैसा लगाया है. अब जब अभिनेता परेश रावल फिल्म से पीछे हट गए हैं, तो माना जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा असर अक्षय कुमार पर ही पड़ेगा. परेश रावल के फिल्म से अलग होने के कारण प्रोडक्शन की योजना बाधित हो गई है, और इसका सीधा आर्थिक नुकसान अक्षय को झेलना पड़ सकता है   मार्केट वैल्यू से तीन गुना ज्यादा फीस ले रहे थे एक्टर : परेश के फिल्म से बाहर होने के तरीके से हर कोई नाराज है. एक निर्माता को दूसरे अभिनेता के अनप्रोफेशनल एग्जिट के चलते क्यों नुकसान उठाना चाहिए. मेकर्स ने परेश से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.कहा जा रहा है कि परेश रावल ने फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था और उनकी सारी डिमांड भी पूरी हुई थी.यही नहीं, अभिनेता को साइनिंग अमाउंट भी मिल गई थी, वो भी मार्केट वैल्यू से तीन गुना ज्यादा फीस दी गई थी
Follow us on WhatsApp