Search

झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में विवाद: चेयरमैन ऋषि प्रकाश मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज

Ranchi: रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित छठे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फा) के चेयरमैन ऋषि प्रकाश मिश्रा के खिलाफ लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर कार्यपालक दंडाधिकारी जफर हसनात ने दर्ज कराई है. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-demand-for-welfare-scheme-for-drivers-in-jharkhand-minister-said-will-read-the-policies-of-neighboring-states/">बजट

सत्रः झारखंड में चालकों के लिए कल्याण योजना की मांग, मंत्री बोले- पड़ोसी राज्यों की पढ़ेंगे नीतियां

बिना अनुमति के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की तस्वीरें का इस्तेमाल

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि जिफ्फा के आयोजन में बिना अनुमति के झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीरें और राज्य के आधिकारिक लोगों का इस्तेमाल किया गया, जो कानूनी रूप से गलत है.

आयोजन पर रोक और कलाकारों की नाराजगी

फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रविवार को प्रशासन ने आयोजन पर रोक लगा दी. अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी. साथ ही आयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान के उपयोग की तय फीस का भुगतान भी नहीं किया गया था. इसे भी पढ़ें -घूस">https://lagatar.in/sadar-co-munshi-ram-accused-of-taking-bribe-got-bail-from-high-court/">घूस

लेने के आरोपी सदर सीओ मुंशी राम को हाईकोर्ट से मिली बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp