इसे भी पढ़ें - ब्लॉक">https://lagatar.in/jharkhand-becomes-the-first-state-to-distribute-seeds-through-block-chain-system-abu-bakar-siddiqui/">ब्लॉक
चेन सिस्टम से बीज वितरण करने वाला पहला राज्य बना झारखंड : अबू बकर सिद्दीकी
यह है मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक लेटर पैड वायरल है. इस लेटर पैड पर लिखा है कि आईएएस आलोक त्रिवेदी जो फिलहाल अभियान निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अगले आदेश तक स्वास्थ्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है. बताते चलें कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार थे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए हैं. इसके बाद से ही यह पद खाली था. लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद ही आलोक त्रिवेदी को उस पद का प्रभार दे दिया है.यह है नियम
कार्मिक नियमों के अनुसार, मंत्री बन्ना गुप्ता या कोई भी मंत्री किसी भी आईएएस अधिकारी का तबादला नहीं कर सकते हैं. सीएस (मुख्य सचिव) अगर चाहें तो 30 दिनों के लिए किसी भी आईएएस को किसी दूसरे विभाग का या पद का प्रभार दे सकते हैं. बाकी आईएएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ा कोई भी आदेश मुख्यमंत्री ही दे सकते हैं. लेकिन बन्ना गुप्ता ने अपने लेटर पैड पर आदेश जारी करते हुए आलोक त्रिवेदी को अगले आदेश तक स्वास्थ्य सचिव का प्रभार सौंप दिया है. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cms-press-advisor-wrote-a-letter-ed-said-wife-is-ill-give-time-after-january-22/">CMके प्रेस सलाहकार ने ED को लिखा पत्र, कहा – पत्नी है बीमार, 22 जनवरी के बाद दें वक्त [wpse_comments_template]