Search

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा विभागीय सचिव नियुक्ति पर बढ़ा विवाद, सरयू ने उठाए सवाल

Ranchi  : कार्मिक विभाग के नियम विरूद्ध स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा खुद के लेटर पैड का इस्तेमाल करके आईएएस अफसर आलोक त्रिवेदी को विभागीय सचिव बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए सरकार को कटघरे पर खड़ा किया है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें इन्होंने इस आदेश का विरोध किया है. विरोध करते हुए कहा है कि हेमंत आपके स्वनामधन्य कांग्रेसी मंत्री बन्ना गुप्ता ने निम्नांकित ज्ञापांक अधिसूचना जारी किया है जो गलत है. इसे तुरंत रद्द करिए, यह अधिकार केवल मुख्य मंत्री का है. कार्यपालिका नियमावली ने मात्र 30 दिन के लिए यह तदर्थ अधिकार मुख्य सचिव को दिया है. https://twitter.com/roysaryu/status/1747516395091325042

  इसे भी पढ़ें - ब्लॉक">https://lagatar.in/jharkhand-becomes-the-first-state-to-distribute-seeds-through-block-chain-system-abu-bakar-siddiqui/">ब्लॉक

चेन सिस्टम से बीज वितरण करने वाला पहला राज्य बना झारखंड : अबू बकर सिद्दीकी

यह है मामला

दरअसल सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक लेटर पैड वायरल है. इस लेटर पैड पर लिखा है कि आईएएस आलोक त्रिवेदी जो फिलहाल अभियान निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अगले आदेश तक स्वास्थ्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है. बताते चलें कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार थे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए हैं. इसके बाद से ही यह पद खाली था. लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद ही आलोक त्रिवेदी को उस पद का प्रभार दे दिया है.

यह है नियम

कार्मिक नियमों के अनुसार, मंत्री बन्ना गुप्ता या कोई भी मंत्री किसी भी आईएएस अधिकारी का तबादला नहीं कर सकते हैं. सीएस (मुख्य सचिव) अगर चाहें तो 30 दिनों के लिए किसी भी आईएएस को किसी दूसरे विभाग का या पद का प्रभार दे सकते हैं. बाकी आईएएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ा कोई भी आदेश मुख्यमंत्री ही दे सकते हैं. लेकिन बन्ना गुप्ता ने अपने लेटर पैड पर आदेश जारी करते हुए आलोक त्रिवेदी को अगले आदेश तक स्वास्थ्य सचिव का प्रभार सौंप दिया है. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cms-press-advisor-wrote-a-letter-ed-said-wife-is-ill-give-time-after-january-22/">CM

के प्रेस सलाहकार ने ED को लिखा पत्र, कहा – पत्नी है बीमार, 22 जनवरी के बाद दें वक्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp