LagatarDesk : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां देशभर में आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है, वहीं कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए सबूत मांगे हैं.
चन्नी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें आज तक यह समझ नहीं आया कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई थी, वहां कौन मारा गया और पाकिस्तान में यह घटना कहां घटी.
उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश में बम गिरता है तो क्या हमें पता नहीं चलेगा. सरकार कहती है कि उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन कुछ भी नजर नहीं आया, न ही किसी को इसकी जानकारी हुई. चन्नी ने आगे कहा कि मैं पहले भी कहता था और अब भी कह रहा हूं कि सबूत कहां है.
हालांकि चन्नी ने यह भी कहा कि इस समय जरूरत है कि सरकार लोगों के जख्मों पर मरहम लगाये. उन्होंने मांग की कि सरकार पहलगाम हमले के दोषियों की पहचान करे और उन्हें सख्त सजा दे.
#WATCH | Delhi: Former Punjab CM and Congress MP Charanjit Singh Channi says, "…Till date, I could not find where the (surgical) strike took place, where men were killed at that time and where this happened in Pakistan. Will we not find out if a bomb is dropped in our country?… pic.twitter.com/lHl3DAwvCo
— ANI (@ANI) May 2, 2025
चन्नी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने तीखा पलटवार किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिये गये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का नाम बदलकर अब राष्ट्रविरोधी कांग्रेस (ANC) कर देना चाहिए.
शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में कहती है कि वे सरकार और सशस्त्र बलों के साथ हैं, लेकिन बैठक के बाहर राहुल गांधी के निर्देश पर वे पहलगाम आतंकवादी हमले के मामले में पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का काम करते हैं.
#WATCH | Delhi: Indian National Congress (INC) should be changed to Anti-National Congress (ANC), says BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla on former Punjab CM & Congress MP Charanjit Singh Channi's statement on surgical strike
He also says "In the all-party meeting,… pic.twitter.com/ABhSO4FL0G
— ANI (@ANI) May 3, 2025
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार की मानसिकता यही है कि बार-बार हमारी सेना की वीरता पर सवाल उठाते हैं. पाकिस्तान खुद सर्जिकल स्ट्राइक की बात मान चुका है, फिर कांग्रेस को क्यों विश्वास नहीं.
चरणजीत सिंह चन्नी का यह बयान कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत चाहिए कांग्रेस और गांधी परिवार की मानसिकता दर्शाता है।
ये लोग सेना का मनोबल गिराने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं… जब भी बात भारत और दुश्मन देश की हो… कांग्रेस हमेशा दुश्मन देश के साथ खड़ी होती है https://t.co/0pLiY659aO pic.twitter.com/cpquwASK7o— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 2, 2025
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने चन्नी पर पाकिस्तानी आतंकवाद का बचाव करने का आरोप लगाया और एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी की पार्टी लगातार आतंकियों का बचाव कर रही है. अब चन्नी सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान दे रहे हैं. क्या कांग्रेस पाकिस्तान से निर्देश ले रही है.
SICK!
Rahul Gandhi's Congress continues to defend Pakistani terror!
Now Charanjeet Singh Channi questions our forces.
Why is Congress demoralising our forces at this critical time.
Congress is taking orders directly from Pakistan!#PehalgamTerroristAttack pic.twitter.com/b2MIexdAQA
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 2, 2025
हालांकि विवाद बढ़ने पर चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर दिये अपने बयान पर सफाई दी है, उन्होंने कहा कि आज सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कोई बात नहीं है. न तो मैं सबूत मांग रहा हूं और न ही इसकी जरूरत है. मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि पहलगाम आतंकी हमले जैसे गंभीर मुद्दे से ध्यान न भटकाया जाये. उन्होंने आगे कहा कि ये बहुत संवेदनशील मामला है. असली सवाल यह है कि निर्दोष पर्यटकों को धर्म और देश पूछकर क्यों मारा गया. उनके परिवार आज भी न्याय चाहते हैं. सरकार को चाहिए कि वह हमलावरों को सजा दिलाए. हम इस मामले में सरकार के साथ हैं और उसका पूरा समर्थन करते हैं.
#WATCH | On his statement on surgical strike, former Punjab CM & Congress MP Charanjit Singh Channi says, "…There is nothing about surgical (strike) today. Its proof is not asked for, and I am not asking for it either. What I am saying is that don't try to divert this… https://t.co/DabrGkHPiD pic.twitter.com/NxC8yT1pbj
— ANI (@ANI) May 2, 2025