LagatarDesk : पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 8 साल बाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं. एक दिन पहले ही उनकी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद से इस पर बवाल होने शुरू हो गया है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. एनएनएस का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज होने नहीं देंगे.
इन फिल्मों को कूड़े में फेंकने का काम करेंगे – अमेया खोपकर
मनसे के प्रवक्ता अमेया खोपकर ने कहा है कि बार-बार स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में भारत में रिलीज नहीं की जायेंगी. इसके बावजूद कुछ आलोचक अभी भी ऐसा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो मनसे के कार्यकर्ताओं को इन फिल्मों को कूड़े में फेंकने का काम करना पड़ेगा. कहा कि हम यह करेंगे और करते रहेंगे.
खोपकर ने यह भी स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि वे फिल्म “अबीर गुलाल” को भारत में रिलीज होने देंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तानी कलाकारों से मुकाबला करना चाहते हैं, उन्हें खुश होना चाहिए, लेकिन यह याद रखना चाहिए कि मुकाबला मनसे से है.
पाकिस्तानी कलाकारांचे चित्रपट भारतात प्रदर्शित होऊ देणार नाही, हे इतक्या वेळा सांगूनही काही नासके आंबे उपटतातच. मग त्यांना कचऱ्यात टाकायचं काम मनसैनिकांनाच करावं लागणार आणि आम्ही ते करणार, करत राहणार… ‘अबीर गुलाल’ हा चित्रपट भारतात प्रदर्शित होऊ देणार नाही म्हणजे नाही. ज्यांना…
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) April 2, 2025
9 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ वाणी कपूर लीड रोल में है. आरती एस बागड़ी के निर्देशन पर बनी फिल्म 9 मई को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. कल ही एक अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलज हुआ है. एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर भी टीजर शेयर किया है.
टीजर में दिखाया गया है कि फवाद खान और वाणी लंदन में बरसात के कारण ट्रैफिक में फंस जाते हैं. फवाद कार में बैठकर वाणी के लिए गाना गाते हैं. टीजर के अंत में वाणी पूछती है कि तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो? इसपर फवाद जवाब देते हैं कि क्या तुम चाहती हो मैं करूं?
8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे फवाद खान
अबीर गुलाल एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के साथ करीब 8 साल बाद फवाद खान की बॉलीवुड में शानदार वापसी होने जा रही है. पिछली बार वो 2016 में रिलीज हुई फिल्म ए दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आये थे.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास के कारण पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी फवाद ने बॉलीवुड से रिश्ता बनाये रखा और अब वे वापसी करने जा रहे हैं.