Search

कोल्हान विश्वविद्यालय में सामग्रियों की खरीद पर विवाद

Ranchi : नीलांबर-पीतांबर के बाद अब कोल्हान विश्वविद्यालय में भी सामग्रियों की खरीद के दौरान नियमों के उल्लंघन पर विवाद कायम हो गया है. इस बीच कोल्हान विश्वविद्यालय के Financial Advisor (FA) ने भी त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने त्यागपत्र देने का कारण निजी बताया है. हालांकि प्रशासनिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि FA के त्यागपत्र के पीछे वित्तीय मामलों पर उभरा विवाद है. इससे पहले नीलांबर-पीतांबर विश्वनिद्यालय के FA ने भी त्यागपत्र दे चुके हैं.

 

कोल्हान विश्वविद्यालय के FA केके मिश्रा ने पिछले दिनों कुलपति के माध्यम से राजभवन को अपना त्यागपत्र भेजा है. सूत्रों के अनुसार FA का विश्वविद्यालय में सामग्रियों की खरीद सहित अन्य मामलों में करोड़ों रुपये के काम और भुगातन पर विवाद था. राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 में विश्वविद्यालयों में की जाने वाली सामग्रियों की ख़रीद के मामले में क्रय एवं विक्रय समिति की भूमिका निर्धारित की गयी है. इसका पालन आवश्यक है. लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय में इसका उल्लंघन किया गया है. नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में कई उदाहरण पेश किया जा रहे हैं. इसमें website development, AC खरीद, सिविल वर्क जैसे अनेक मामले शामिल हैं.

 

गड़बड़ियों के उदाहरण

  • ⁠Website development: विश्वविद्यालय में वेबसाईट डेवलपमेंट के मुद्दे पर निविदा की शर्तें, लागत, न्यूनतम दर सर्वेक्षण जैसे काम के मुद्दे पर क्रय समिति में किसी तरह की चर्चा नहीं हुई. यह काम एक टेक्निकल कमेटी द्वारा कराया जा रहा है. वित्त समिति, क्रय समिति आदि की बैठक की बुलाये जाने के 15 दिन पहले बैठक के Agenda की जानकारी नहीं दी जाती है.
  • Data Center : विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित करने के लिए बाहरी एजेंसी द्वारा data center का संचालन किया जाता है. एजेंसी को 2022-23 और 2023-24 में आयोजित की जा चुकी पराक्षा के लिए 3.60 करोड़ रुपये का भुतगान किया जाना है. परीक्षा में इस्तेमाल की जाने वाली कापियों के कागज की गुणवत्ता के आकलन के लिए Gram per square meter (GSM) का प्रावधान है. लेकिन विश्वविद्यालय में गुणवत्ता की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. गुणवत्ता जांच के नाम पर एजेंसी से शपथ लेने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
  • AC की खरीद : विश्वविद्यालय में Voltas के दो टन का AC खरीदा गया. बाजार में इसकी Installation सहित AC की क़ीमत करीब 50 हज़ार रुपये है. इस हिसाब से तीन AC की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये होता है. लेकिन विश्वविद्यालय में इसकी ख़रीद 2.50 लाख रुपये में की गयी. इसके लिए क्रय-विक्रय समिति की बैठक में चर्चा नहीं हुई. विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी इससे संबंधित टेंडर उपलब्ध नहीं है.
  • CCTV : विश्वविद्यालय में CCTV की खरीद 1.40 लाख रुपये के हिसाब से की जा रही है. हालांकि बाजार में इसकी क़ीमत 50-60 हज़ार रुपये है. इस मामले में भी Purchase and Sale Committee में विचार विमर्श नहीं किया गया.

विश्वविद्यालय में करीब 2.5 लाख रुपये की लागत से सिविल वर्क कराया गया. लेकिन बिल्डिंग कमेटी में पहले इसकी चर्चा नहीं हुई. सिविल वर्क पूरा करने के बाद इस मामले में घटनोत्तर स्वीकृति मांगी गयी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp