Search

सोनू निगम के बेंगलुरु कॉन्सर्ट पर विवाद,शिकायत दर्ज

Lagatardesk : सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान, जब एक फैन ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की, तो उन्होंने इस मांग की तुलना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से कर दी.सोनू निगम की इस टिप्पणी को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है, और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. सोनू निगम एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे जब उनके एक फैन ने कन्नड़ गाने में रिक्वेस्ट की थी. इस पर सोनू निगम ने कहा, `कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, इसलिए पहलगाम में वो हादसा हुआ है.इसके बाद लोग नाराज हो गए. कर्नाटक रक्षा वेदिके की तरफ से सोनू निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और कहा गया है कि उन्होंने कर्नाटक में ये भाषा बोलने वाले लोगों के लिए ऐसी हेट स्पीच दी है .जिससे हिंसा भड़क सकती है. शिकायत में ये भी कहा गया है की सोनू निगम के बयान से कन्नड़ समुदाया को बहुत दुख हुआ है.

 

कन्नड़ संगठन ने की पुलिस में शिकायत सोनू के बयान से नाराज कन्नड़ समुदाय ने कड़ा रुख अपनाया. कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के बेंगलुरु जिला इकाई ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की. संगठन ने आरोप लगाया कि सोनू के बयान ने कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, भाषाई समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया और क्षेत्र में हिंसा भड़काने की आशंका पैदा की   शिकायत में कहा गया, यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि खतरनाक भी है. एक सांस्कृतिक मांग को आतंकी घटना से जोड़कर सोनू निगम ने कन्नड़ समुदाय को असहिष्णु दिखाया, जिससे भाषाई नफरत और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा पैदा हुआ.      
Follow us on WhatsApp