Search

RDBA की नयी टीम में विवाद शुरू, सब कमिटी गठन पर ज्योति आनंद ने संजय विद्रोही को बताया तानाशाह, महासचिव ने कहा अधिवक्ता हित का कार्य तानाशाही है तो मैं तानाशाह हूं.

Ranchi: रांची जिला बार एसोसिएशन की नई कमिटी के सदस्यों के बीच अंतकलह की शुरुआत हो चुकी है. बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही द्वारा सब कमिटियों के गठन की प्रक्रिया पर कार्यकारिणी सदस्य ज्योति आनंद ने सवाल उठाए हैं. और महासचिव संजय विद्रोही के इस रवैया को तानाशाही बताया है. जबकि महासचिव संजय विद्रोही ने कहा है कि मॉडल रूल ने ही उन्हें सब कमिटी के गठन का अधिकार दिया है. और इसे कार्यसमिति की बैठक में अप्रूव करवाने के बाद ही व्यवहार में लाया जाएगा. जिन्हें आपत्ति है वो बैठक के दौरान आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. वहीं उन्होंने ज्योति आनंद के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि बार में वित्तीय अनियमितता रोकना और अधिवक्ता हितों की बात करना तानाशाही है तो मैं तानाशाह हूं. इसे भी पढ़ें - चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-3rd-death-anniversary-of-purushottam-das-jhunjhunwala-pays-tribute-to-gaushala-committee-members/">चाकुलिया:

पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की तीसरी पुण्यतिथि मनी, गौशाला कमेटी के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

समितियों का गठन जिला संघ कार्यकारिणी के अनुमोदन के बिना हुआ

रांची जिला बार संघ की उप समितियों के गठन के साथ ही उनकी वैधानिकता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. रांची जिला बार संघ की कार्यकारिणी सदस्य ज्योति आनंद ने इस बाबत एक पत्र जिला, राज्य व राष्ट्रीय संघ को जारी करते हुए बताया है कि इन समितियों का गठन जिला संघ कार्यकारिणी के अनुमोदन के बिना  किया गया है, जो जिला अधिवक्ता संघ के संविधान के विपरीत है. अतः ये समीतियां असवैधानिक और गैरकानूनी है. इसके साथ ही ज्योति आनंद में यह भी बताया है कि जिला संघ की कार्यकारिणी एक निर्वाचित बॉडी है. इसलिए इसकी उपसमीतियों में गैरनिर्वाचित सदस्यों को शामिल किया जाना संघ के लोकतात्रिंक मूल्यों का हनन है. वहीं ज्योति ने यह दावा किया है कि निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यसमिति के कई सदस्यों को भी इस बात पर काफी आपत्ति है. इसलिए उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया और झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल को भी पत्र लिखकर इस पूरे मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें -16">https://lagatar.in/from-16th-november-to-28th-december-every-panchayat-will-have-camps-govt-to-reach-your-door/">16

नवंबर से 28 दिसंबर तक हर पंचायत में लगेगा शिविर, सरकार पहुंचेगी आपके द्वार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp