Search

धर्मांतरण केस :  गुजरात पुलिस ने कहा, दुबई से हवाला के जरिए आये 60 करोड़, 103 मस्जिदों को की गयी  फंडिंग

Ahmedabad : धर्मांतरण मामले में वडोदरा (गुजरात) से गिरफ्तार सलाउद्दीन शेख को लेकर गुजरात पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का आरोप है कि  धर्मांतरण व  दंगों में शामिल आरोपियों  का केस लड़ने के लिए हवाला से मिले पैसे का इस्तेमाल सलाउद्दीन शेख ने किया.  कहा कि सलाउद्दीन शेख़ और उसके साथियों ने पिछले पांच साल में हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए 79 करोड़ रुपये का लेन-देन किया.  इसमें 60 करोड़ रुपये अकेले दुबई से हवाला के ज़रिए यहां ट्रान्सफर किये गये. वडोदरा के पुलिस कमिश्नर शमसेर सिंह ने कहा कि जांच में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश हुआ है. इस राशि का इस्तेमाल सलाउद्दीन शेख़ और उमर गौतम के ज़रिए धर्मांतरण और सरकार विरोधी कार्यों में किया गया. इसे भी पढ़ें : नारायण">https://lagatar.in/narayan-rane-episode-shiv-sena-in-exercise-of-damage-control-sanjay-raut-said-we-have-a-hindutva-relationship-with-the-bjp/143570/">नारायण

राणे प्रकरण : डैमेज कंट्रोल की कवायद में शिवसेना, संजय राउत ने कहा, भाजपा के साथ हमारा हिंदुत्व वाला रिश्ता

सलाउद्दीन शेख़ को यूपी पुलिस ने  वडोदरा से गिरफ्तार किया था

बता दें कि  धर्मांतरण के मामले में सलाउद्दीन शेख़ को यूपी पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से वडोदरा से गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार 60 करोड़ रुपये दुबई से हवाला के ज़रिए और 19 करोड़ सलाउद्दीन ने आफमी चैरिटेबल ट्रस्ट के ज़रिए चेक से हासिल किये थे.  आरोप है कि  सलाउद्दीन ने सात करोड़ रुपये गुजरात के अलग अलग शहरों, समेत देश की 103 मस्जिदों में फंडिंग किये. खबरों के अनुसार जम्मू कश्मीर, भरुच और सूरत में भी सलाउद्दीन शेख और उसके साथियों का कनेक्शन सामने आया है. पुलिस के अनुसार सलाउद्दीन ने जो 19 करोड़ रुपये चेक से हासिल किये, उसमें यूके, यूएस और दुबई से पैसे का ट्रान्जेक्शन सामने आया है. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/the-deputy-cm-of-gujarat-said-as-long-as-there-is-a-hindu-majority-the-talk-of-constitution-secularism-and-law-will-continue/143532/">गुजरात

के डिप्टी सीएम ने कहा, जब तक हिंदू बहुसंख्यक, तब तक ही संविधान, धर्मनिरपेक्षता व कानून की बात चलेगी 

7.50 करोड़ का इस्तेमाल 103 मस्जिदों को फंडिंग लिए किया गया

पुलिस का कहना है कि  आफमी चैरिटेबल ट्रस्ट के अकाउंट से मिले 19 करोड़ पैसे का ज़्यादातर इस्तेमाल यूपी में धर्मांतरण जैसे काम के लिए किया जा रहा था.  हवाला के ज़रिए जो पैसे आये थे उसमें से 7.50 करोड़ का इस्तेमाल 103 मस्जिदों को फंडिंग लिए किया गया था. जिसमें महाराष्ट्र की 45 मस्जिदें, मध्यप्रदेश की 17 और राजस्थान की 30 मस्जिदें शामिल है. जानकारी के अनुसार वडोदरा क्राइम ब्रान्च ने आफमी चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सलाउद्दीन शेख, मोहम्मद हुसैन मन्सूरी, मोहम्मद उमर गौतम के ख़िलाफ़ धर्मांतरण समेत आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि हवाला लेन देन सहित अन्य आरोप में आफमी चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत  मुस्लिम मेडिकल सेंटर के सुपरवाइज़र मोहम्मद मन्सूरी भी वडोदरा पुलिस की गिरफ्त में है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp