Search

बिजली विभाग की कंज्यूमर्स से अपील, बिजली लोड कम कर लाइनमैन का करें सहयोग

  • -50 डिग्री तापमान पर लोहे के पोल पर लाइन ठीक करने को विवश हैं लाइनमैन
  • -बिजली का लोड कम करने करें मदद
  • -राष्ट्रहित में ऊर्जा बचाने की अपील 
Ranchi :   बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से  अपील की है. विभाग के सीनियर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बिजली की डिमांड अप्रत्याशित रूप से  65 प्रतिशत बढ़ गयी है. डिमांड बढ़ने से ओवरलोड हो जा रहा है. सभी को बिजली मिले, इसके लिए जेबीवीएनएल लाइन मैन और इंजीनियर दिन-रात काम कर रहे हैं. लाइनमैन 50 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी लोहे के पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे हैं. यह भी आप ही के परिवार के हैं. आपसे अपील है कि ओवरलोड कम करने में इनकी मदद करें. साथ ही राष्ट्र हित में ऊर्जा बचायें. सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आवश्यकता अनुसार ही  बिजली जलाये और थोड़ा लोड कम करें.

कंज्यूमर इस तरह से लोड कम करने में निभा सकते हैं अहम भूमिका

- अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलायें. - सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन, आयरन का उपयोग सुबह छह से नौ बजे के बीच करें. - एसी की टेंप्रेचर सेटिंग 24 डिग्री रखें और टाइमर को भी सेट करें. - एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का ही इस्तेमाल करें. - बिजली की वायरिंग ठीक रखें और अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें. - मात्र सजावट/ दिखावे के लिए बिजली की फिजूल खर्ची न करें. - जब तक बिजली सप्लाई सिस्टम ओवरलोड है, यथासंभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का उपयोग करें, ताकि चालू एसी की संख्या कम रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp