Bokaro : चंद्रपुरा प्रखंड के रंगामाटी दक्षिणी पैक्स के 15 बड़े बकायेदारों के खिलाफ सहकारिता विभाग ने बिहार व उड़ीसा लोक मांग एवं वसूली अधिनियम 1914 के तहत सर्टिफिकेट केस दायर किया है. मामले की सुनवाई 24 दिसंबर को होगी. बकायेदारों में शंकर कुमार दास, ईशा खान, मुद्रिका केवट, योगेंद्र प्रसाद, रेखा बॉस, रही खान, इमरान खान, खुर्शीद खान, रौशन लाल तुरी, राजेश कुमार राय, नरायण दास, रामेश्वर साहू, वनिशा शर्मा, एहतेशाम खान शामिल हैं. एक व्यक्ति को छोड़कर सभी पर एक लाख रुपए से अधिक कर्ज बकाया है. यह भी पढ़ें : टेंपो">https://lagatar.in/tempo-driver-injured-in-collision-between-tempo-and-cartempo-driver-injured-in-collision-between-tempo-and-car/">टेंपो
व कार की भिड़ंत में टेम्पो चालक घायल [wpse_comments_template]
15 बकायेदारों के खिलाफ सहकारिता विभाग ने किया केस

Leave a Comment