Search

सीजीपीसी संचालन के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति का मामला सहकारिता पदाधिकारी देखेंगे

Jamshedpur : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पांच सदस्यीय संचालन समिति ने उपायुक्त सूरज कुमार से गुरुवार को मुलाकात की. पांच सदस्यीय संचालन समिति ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह द्वारा भेजा गया पत्र सौंपा और उनसे उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. उपायुक्त ने पांच सदस्यीय समिति को कहा कि चूंकि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी निबंधन विभाग झारखंड सरकार द्वारा निबंधित है. इसलिए सहकारिता पदाधिकारी को अगली कार्रवाई करने के लिए भेज दिया गया है. पांच सदस्य संचालन समिति ने सभी संप्रदाय के लोगों के लिए वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए मानगो, साकची और जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा कैंपस में वैक्सीन कैंप लगाने का अनुरोध किया. इस पर उपायुक्त ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. पांच सदस्यीय संचालन समिति में झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, टिनप्लेट गुरुद्वारा के महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp