Giridih : गिरिडीह के नगर भवन में मंगलवार को बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला हुई. सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज सहकारी संघ, गिरिडीह की इस कार्यशाला में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का सहयोग रहा. मुख्य अतिथि डीसी रामनिवास यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं. इनके सशक्त होने से किसानों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों और अन्य ग्रामीण पेशेवरों की आय में वृद्धि होगी. उन्होंने अधिकारियों और समितियों के प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की.
कार्यशाला में डीडीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीएफओ (पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र), जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने सहकारिता को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और वित्तीय प्रबंधन से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे. अधिकारियों ने उनके समाधान और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया.
डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि कार्यशाला तीन दिनों तक चलेगी. इस दौरान वनोपज व कृषि उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे वन क्षेत्र में रहने वाले उन लोगों को सीधा लाभ मिलेगा जो अब तक शहर के ग्राहकों से नहीं जुड़ पाते थे. उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और स्थानीय उत्पादों को बाजार में पहचान मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment