एक दिन में ही एक्टिव केस में एक लाख की बढ़ोतरी
इधर, देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4 लाख 66 हजार 311 हो गई है. एक दिन में ही एक्टिव केस में एक लाख की बढ़ोतरी हुई है. तीसरी लहर में यह लगातार दूसरा दिन है, जब नये संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार गया है. इससे पहले गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 94 केस आये थे.CBI ऑफिस में 68 कर्मचारी पॉजिटिव
राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 40,925 केस आये हैं. इसके बाद बंगाल में 18,213 संक्रमितों की पहचान हुई है. 17,335 केस के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है. मुंबई में शनिवार को बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के ऑफिस में 68 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये हैं. एक CBI अधिकारी के मुताबिक, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने ऑफिस के 235 कर्मचारियों का टेस्ट किया था.महाराष्ट्र में 10 जनवरी से सख्ती
महाराष्ट्र सरकार राज्य में 10 जनवरी यानी सोमवार से रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करेगी. इस दौरान 5 या इससे अधिक लोग एक साथ नहीं रह पाएंगे. स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे. मॉल और सैलून 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. महाराष्ट्र में कुछ अपवादों को छोड़कर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम 50% क्षमता के साथ रात 10 बजे तक संचालित होंगे. घरों में खाने के समान की होम डिलीवरी की अनुमति होगी.इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/coronas-entry-in-cm-house-kalpana-soren-wife-of-cm-both-of-their-children-are-also-corona-positive/">सीएम
हाउस में कोरोना की एंट्री : सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव

Leave a Comment