Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोज अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. रविवार को 4405 सैंपल की जांच में 179 संक्रमित मिले. जिससे एक्टिव केस बढ़कर 447 हो गया. हालांकि अस्पतालों में इलाजरत 16 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें आज छुट्टी दे दी गई. रविवार को सर्वाधिक केस टेल्को थाना क्षेत्र से आए हैं. वहां 44 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. दूसरे स्थान पर बिष्टुपुर थाना से 26 मामले सामने आए. जिनमें टाटा स्टील के कई कर्मचारियों के अलावे टीएमएच की एक नर्स पॉजिटिव पाई गई है. वहीं शहर के तीन डॉक्टर भी संक्रमित मिले हैं.
इसे भी पढ़ें: सोमवार को कोरोना पाबंदियों पर सीएम करेंगे बैठक, निर्देशों का पालन करने की अपील
सोमवार को होगी पार्क एवं पिकनिक स्थलों से एकत्रित सैंपलों की जांच
सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशद ने बताया कि साकची में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें चार लोग एक ही परिवार के हैं. इसी तरह कदमा थाना क्षेत्र में 21, मानगो में 10, सोनारी में 9, गोलमुरी में 7, बारीडीह में 7, जुगसलाई में 5, बिरसानगर में तीन मामले मिले हैं. इसके अलावे सिदगोड़ा, बागबेड़ा एवं ग्रामीण क्षेत्र के घाटशिला में दो-दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं. संक्रमण के मामलों में ग्रामीण क्षेत्र अभी अछूता है. एक-दो जगहों से ही मामले सामने आ रहे हैं. जबकि शहर में लगभग सभी थाना क्षेत्र से लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. डॉ. अशद ने बताया कि रविवार को भी शहर के पार्क एवं पिकनिक स्थलों से स्वास्थ्यकर्मियों ने सैंपल कलेक्ट किया है, जिसकी जांच कल होगी. रोज संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण जिले में अबतक के कुल संक्रमित 52717 हो गए हैं. कोरोना का दौर शुरू होने के बाद अब तक जिले में 1062 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 3645 सैंपल कलेक्ट किए गए, जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 3115, ट्रूनेट के 230 तथा आरटीपीसीआऱ के 300 सैंपल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंहभूम चैम्बर ने 4 जनवरी की पिकनिक स्थगित की