Search

कोरोना अलर्ट: सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 63 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 116

Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले में गुरुवार को एक साथ कुल 63 नए कोरोना मरीज मिले हैं. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि आज 1367 सैंपल ट्रूनेट व आरटीपीसीआर टेस्ट हुए, जिनमें 63 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. उन्‍होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-weapons-leaflets-receipts-recovered-from-youths-who-collected-levy-for-naxalite-supremo-dinesh-gop/">चाईबासा

: नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलने वाले युवकों से हथियार, पर्चा व रसीद बरामद

अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें लोग

उपायुक्‍त ने बताया कि आज पाए गए संक्रमितों में सदर अस्पताल सरायकेला-19, सरायकेला प्रखंड-05, खरसावां-01, राजनगर-06, चांडिल-05, ईचागढ़-01, गम्हरिया-26 मरीज शामिल हैं. जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 116 हो गई है. जिले में अब तक 7322 संक्रमित मरीजों में से 7138 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 68 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्‍होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें, किसी अतिआवश्यक कार्य पर निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी का पालन करें,  फेस मास्क का नियमित उपयोग करें  तथा यह सुनिश्चित करें कि घर के सभी सदस्य वैक्‍सीन अवश्‍य ले लें. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06-jan-election-commissions-brainstorming-continues-whos-omicron-warning/">शाम

की न्यूज डायरी।06 जनवरी।।चुनाव आयोग का मंथन जारी। WHO की OMICRON चेतावनी। जानें पूर्व रजिस्ट्रार का कारनामा।SC में खारिज योगेंद्र साव की बेल।झारखंड में NIA दबिश बढ़ी।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp