Search

कोरोना अलर्ट : जमशेदपुर में सात दिन बाद टेल्को में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण का एक मामला गुरुवार को टेल्को में सामने आया. 291 सैंपल की जांच में उक्त व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. उसे होम आईसोलेशन में रखा गया है. इस माह 01 अप्रैल से 06 अप्रैल तक कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला. वहीं रोज एक-दो मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए. जिससे एक्टिव केस घटकर सात पहुंच गया. हालांकि 31 मार्च को भी कोई मामला सामने नहीं आया था. लेकिन 30 मार्च को तीन लोग पॉजिटिव मिले थे. तीनों घाटशिला थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. जिससे संक्रमण का दौर पुनः लौट आने का अंदेशा जताया जाने लगा. लेकिन अगले दिन से ही सुकूनदायक खबर आने लगी.जिससे जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 98.37 प्रतिशत पहुंच गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-inauguration-of-sri-sri-shiv-shakti-chaiti-durga-puja-pandal/">चक्रधरपुर

: श्री श्री शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन

गुरुवार को 104 सैंपल किया गया कलेक्ट

गुरुवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कूल 104 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 43, तथा आरटीपीसीआर के 61 सैंपल शामिल हैं. ट्रूनेट का कोई सैंपल आज नहीं लिया गया. जबकि रैपिड एंटिजेन के सभी सैंपल मौके पर ही जांच लिए गए. जबकि पूर्व में लिए गए ट्रूनेट सैंपल में टेल्को को व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. [wpdiscuz-feedback id="pijszyulex" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp