Search

कोरोना अलर्ट : जमशेदपुर में समाप्ति की ओर कोरोना, एक्टिव केस 745 पहुंचा

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है. प्रतिदिन एक्टिव केस में कमी हो रही है. वहीं बीते चार दिनों से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जो यहां के लोगों के लिए सुकूनदायक है. वहीं बुधवार को 349 संक्रमितों के ठीक होने से एक्टिव केस घटकर 745 पहुंच गया है. अगर आंकड़ों की मानें तो अगले तीन दिनों में जमशेदपुर में कोरोना समाप्ति की ओर होगा, क्योंकि जिस रफ्तार से संक्रमित मिल रहे हैं. उसकी दोगुनी रफ्तार से संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को 7020 लोगों के सैंपल की जांच की गई. इसमें 214 लोग संक्रमित मिले, जिसमें 172 लोग दूसरे जिले के रहने वाले हैं. जबकि 42 लोग जमशेदपुर के रहने वाले हैं. बुधवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 7362 सैंपल कलेक्ट किए गए, जिसमें रैपिड एंटीजेन टेस्ट के 5141, ट्रूनेट के 83 तथा आरटीपीसीआर के 2138 सैंपल शामिल है. इसे भी पढ़ें : गम्हरिया:">https://lagatar.in/gamharia-the-life-of-sri-sri-hari-temple-took-out-kalash-yatra-in-nengtasai/">गम्हरिया:

नेंगटासाई में कलश यात्रा निकाल श्री श्री हरि मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

जनवरी में चरम पर था संक्रमण, 70 की हो चुकी है मौत

जमशेदपुर में कोरोना की तीसरी लहर जनवरी में पूरे चरम पर था. संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ रही थी. 12 जनवरी को संक्रमितों का रिकॉर्ड बन गया. एक दिन में 1280 लोग संक्रमित पाए गए, लेकिन 13 जनवरी से संक्रमितों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होने लगा. हालांकि उसी रफ्तार से लोग ठीक भी हुए. 16 जनवरी को 621 लोग संक्रमित मिले. हालांकि उस दिन 1218 लोग ठीक हुए. इसी तरह 17 जनवरी को 591 संक्रमित मिले, जबकि 1021 लोग ठीक हुए. 20 जनवरी तक संक्रमण के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या दोगुनी रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp