Search

कोरोना अलर्ट : 15 चेकपोस्‍टों पर बाहर से आने वालों की जांच के बाद मिलेगी जिले में इंट्री

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन सजग हो गया है. दूसरे राज्यों एवं जिलों से शहर में आने वालों की जांच का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 15 चेकपोस्ट बनाने का आदेश जारी किया गया है. उन सभी चेकपोस्ट एवं शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर 24 घंटे जांच की जाएगी. सभी चेकपोस्ट पर तीन-तीन मजिस्ट्रेट और तीन-तीन पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एडीएम (लॉ एंंड ऑर्डर) नंदकिशोर लाल ने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों में एक अधिकारी और दो लाठीधारी जवान होंगे. जवानों की प्रतिनियुक्ति पुलिस लाइन से की जाएगी, जबकि अधिकारी संबंधित थाना प्रभारी की ओर से प्रतिनियुक्त किया जाएगा. दूसरी ओर, सिविल सर्जन को हर चेकपोस्ट पर एक-एक डॉक्टर और जांच के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें: पहली">https://lagatar.in/coronas-century-on-january-1st-123-positives-found-active-cases-reached-284/">पहली

जनवरी को कोरोना की सेंचुरी, 123 पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस पहुंचा 284

बाहर से आने वालों का दर्ज किया जाएगा विवरण

एडीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले जिले के रहने वालों का पूरा विवरण एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा. खास तौर से वैसे लोग जो दूसरे राज्य से आ रहे हैं, लेकिन इसी जिले के रहने वाले हैं. ऐसे लोगों पर निगरानी स्थानीय बीडीओ एवं सीओ रखेंगे. इसी तरह थाना प्रभारियों को भी चेकपोस्ट का दौरा करने और पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश देने के लिए कहा गया है.  सभी डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्र के चेकपोस्ट पर जाकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे. इसे भी पढ़ें: मुंबई">https://lagatar.in/uncontrollable-speed-of-corona-in-mumbai-and-delhi-omicron-cases-across-the-country-exceed-1431/">मुंबई

व दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, देश भर में ओमिक्रॉन के केस 1431 के पार

इन जगहों पर बने हैं चेकपोस्ट

पोटका के तिरिंग व हाता, पटमदा के काटिन, घाटशिला के केसरपुर, गुड़ाबांदा, चाकुलिया के बेंद, बहरागोड़ा के कालियाडिंगा व बड़शोल, सोनारी दोमुहानी पुल, मानगो बस स्टैंड, बिष्टुपुर में खरकई पुल, कदमा टोल ब्रिज, टाटानगर रेलवे स्टेशन, टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकास द्वार और पारडीह चेकपोस्ट शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp