Search

बिग बी के घर भी कोरोना ने दी दस्तक, जलसा में एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

LagatarDesk :  एक बार फिर देशभर में कोरोना अपना कहर बरपाने लगा है. अभी तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इसकी चपेट में आ गये हैं. अब बॉलीवुड के महानायक के घर पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित घर जलसा का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि राहत वाली बात है कि अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार इस वायरस की चपेट में नहीं आया है. वो सभी सुरक्षित हैं.

बिग बी ने ब्लॉग के जरिये दी इसकी जानकारी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/amitabh-bachchan-blog.jpg"

alt="" width="900" height="506" /> अमिताभ के घर पर काम करने वाले कुल 31 स्टॉफ का रविवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें से एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. बिग बी ने इसकी जानकारी ब्लॉग में दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि घरेलू कोविड हालातों से डील कर रहा हूं. बाद में आपसे कनेक्ट करूंगा.

अमिताभ और उनकी फैमिली पहले भी हो चुकी है संक्रमित

आपको बता दें कि 2020 में अमिताभ भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. केवल बिग बी ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी थी. हालांकि श्वेता, जया बच्चन और अगस्तया की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-350-farmers-cultivate-lemongrass-in-50-acres-ngo-is-refusing-to-buy-the-crop/">हजारीबाग

: 350 किसानों ने 50 एकड़ में की लेमनग्रास की खेती, NGO फसल खरीदने से कर रहा इनकार

कोरोना की चपेट में आये कई सेलेब्स

अभी तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें करीना कपूर खान, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत दूसरे सेलेब्स मौजूद हैं. रोजाना फिल्म इंडस्ट्री से किसी को कोरोना होने की जानकारी सामने आ रही है. इसे भी पढ़े : पाकुड़">https://lagatar.in/cm-expressed-grief-over-horrific-accident-in-littipada-amdapara/">पाकुड़

: लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा में हुई भीषण हादसे पर CM ने जताया दुख, घायलों पर मदद करने का दिया निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp