Search

इस माह दूसरी बार कोरोना ब्लास्ट, शहर में मिले 9 मरीज, टेल्को में 3 व जुगसलाई में दो

Jamshedpur : जमशेदपुर में फिर कोरोना बलास्ट हुआ है. पांच दिनों के अंतराल में दूसरी बार नौ मरीज शहर में मिले हैं. इसे तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है. इस पहले दो अक्टूबर को मानगो क्षेत्र से सात मरीज मिले थे. इसमें तीन एक ही परिवार के थे, जबकि अन्य अलग-अलग क्षेत्रों के थे. आज मिले नौ मरीजों में सर्वाधिक तीन मरीज टेल्को के हैं, जबकि दो मरीज जुगसलाई और एक-एक मरीज सोनारी, मानगो, बिष्टुपुर और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक दिन में इतनी तादाद में मरीजों के मिलने से सनसनी फैल गई है. स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है. सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि गुरुवार को 4574 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें 4666 की जांच की गई. इसमें उक्त सारे मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि छह मामले आरटीपीसीआर टेस्ट में सामने आए हैं. तीन मामले ट्रूनेट टेस्ट में मिले हैं. एक दिन में इतनी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने से एक्टिव केस बढ़कर 34 हो गया है. इस माह एक अक्टूबर को दो मरीज, दो अक्टूबर को नौ मरीज, तीन अक्टूबर को दो मरीज, चार अक्टूबर को तीन मरीज, पांच अक्टूबर को चार मरीज, छह अक्टूबर को पांच मरीज और  सात अक्टूबर को नौ मरीज मिले हैं. इससे एक अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच एक्टिव केस 34 हो गए हैं. अगर पॉजिटिव मरीज मिलने का यही सिलसिला रहा तो तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता. अक्टूबर माह पर्व-त्योवहारों का महीना है. खासकर दुर्गा पूजा में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो दुर्गा पूजा में एक मरीज स्प्रेडर का काम करेगा और कई लोगों को संक्रमित करेगा.

शहरी क्षेत्र में 25 और ग्रामीण क्षेत्र में 100 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहर में 25 और ग्रामीण क्षेत्र के 100 सेंटर पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है. शहर में सिर्फ कीनन स्टेडियम को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से भी टीकाकरण की सुविधा रहेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp