Search

कोरोना बना निगम के 500 ऑक्सीजन सिलेंडर और वाहन खरीदने में रोड़ा, कई अधिकारी संक्रमित

Ranchi:नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण का प्रसार काफी तेजी से हुआ है. निगम के कई आला अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसके कारण पिछले दिनों निगम स्टैंडिंग कमेटी के लिए 500 ऑक्सीजन सिंलेंडर, शव वाहन व एंबुलेंस खरीदने के निर्णय पर रोड़ा खड़ा हो गया है. इन अधिकारियों के संक्रमित होने से अब इन निर्णयों पर अमल कब तक हो पाएगा,यह कहना मुश्किल है.

डॉ किरण कुमारी को जिम्मा

स्टैडिंग कमेटी के एक सदस्य का कहना है कि निगम का हैंड ही अभी खत्म हो गया है. ऐसे में यह कहने में कोई परहेज नहीं कि अधिकारियों के संक्रमित होने से निगम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी को इसका जिम्मा दिया गया है. निगम की कोशिश होगी कि जल्द ही राजधानी वासियों को ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके.

सोमवार को हुई बैठक में लिया गया था निर्णय

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे आपसी विवाद के बाद सोमवार को निगम स्टैडिंग कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख कई अहम फैसले लिये गये थे. इसमें सभी श्मशान घाटों पर अपने बल पर लकड़ी उपलब्ध कराने, 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद करने सहित नागरिक सुविधा मद से दो एंबुलेंस और दो शव वाहन खरीदने का निर्णय अहम था. हालांकि इसमें से श्मशान घाटों के लिए लकड़ी उपलब्ध करा पाने में निगम को काफी हद तक सफलता मिली है.

Follow us on WhatsApp