Search

राहत : दुमका जिले में कोरोना केस में आयी कमी, 39 लोग संक्रमित

एक्टिव केस 503

Dumka: कोरोना के नये मामले में कमी आने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 500 के करीब रह गये हैं. एक समय यह संख्या 1100 से अधिक था. शुक्रवार को जिले में  दो स्वास्थ्यकर्मियों समेत 39 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं कोरोना को मात देनेवालों की संख्या 67 रही. सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को 1430 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट मिली. इसमें दुमका सदर के 12, सरैयाहाट के 10, जामा के 7, रामगढ़ के 4, जरमुंडी और शिकारीपाड़ा के तीन-तीन व्यक्तियों समेत 39 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं.

67 कोरोना संक्रमण से मुक्त

कहा कि आरटीपीसीआर के 744 में से 10, ट्रूनेट के 492 में से 27 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 194 में से दो रिपोर्ट पॉजिटिव पाये गये हैं. जिले के 67 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. इनमें दुमका सदर के 23, सरैयाहाट के 18 और जामा के नौ व्यक्ति शामिल हैं. सीएस ने बताया कि शुक्रवार को आये कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में दुमका सदर के रसिकपुर, क्वाटरपाड़ा, दुधानी कुरूवा, भागलपुर रोड, सोनुआडंगाल, हिजला स्कूल रोड, डीएमसीएच, गुहियाजोरी, हथियापाथर, धनबाद और अलवर बिहार का एक-एक व्यक्ति है.

इसके अलावा सरैयाहाट के हंसडीहा और धनबै के दो-दो और बाबूडीह, चरकापाथर, ककनी, गादीझोपा और करनपुरा का एक-एक व्यक्ति, जामा के बाघाकोल के दो और तीनघरा, चिकनिया, बिराजपुर लगला, उपर रेंगनी, नोनीहथवारी के एक-एक व्यक्ति, रामगढ़ के पुर्णिया, कड़बिन्धा, चितबेसरा और जोगिया, जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट, बनवारा और जरमुंडी और शिकारीपाड़ा के सीएचसी, अम्बाजोड़ा और शिकारीपाड़ा का एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

उन्होंने बताया कि अबतक जिले में 4396 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें से 3853 ठीक हो चुके हैं. जबकि 40 की मौत हो चुकी है. 503 एक्टिव मरीजों में से 20 कोविड अस्पताल और कोविड सेंटर में और 483 होम आइसोलेशन के तहत इलाजरत हैं. शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए 780 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp