मेहता की बबीता जी बिग बॉस ओटीटी में आ सकती है नजर, शो को जल्द कहेंगी अलविदा!)
सऊदी अरब में कोरोना के 414 नये मामले
सऊदी अरब में शनिवार को कोरोना वायरस के 414 नये केस सामने आये थे. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 474 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना के कुल 7,62,575 केस सामने आये हैं. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 6448 है. कोरोना से अब तक 9128 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार, मौजूदा केसों में 81 की स्थिति गंभीर है. इसे भी पढ़े : ईडी">https://lagatar.in/sahibganj-dmo-reached-ed-office-being-questioned/">ईडीऑफिस पहुंचे साहिबगंज डीएमओ, हो रही पूछताछ
11 देशों में मंकीपॉक्स के 80 मामलों की पुष्टि
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में मंकीपॉक्स के मामले भी बढ़ रहे हैं. हालांकि सऊदी अरब में अभी मंकीपॉक्स के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 देशों में मंकीपॉक्स के 80 मामलों की पुष्टि की है. इसे भी पढ़े : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-prisoner-hanged-in-hiranpur-police-station-was-arrested-on-sunday/">पाकुड़: हिरणपुर थाना में कैदी ने लगायी फांसी, रविवार को किया गया था गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment