Search

बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 40 हजार के करीब एक्टिव केस

Patna: सरकार एक तरफ जागरूकता और टीका के जरिये कोरोना से बचाव करने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार शनिवार को बिहार में कोरोना के 7870 नए मामले सामने आए. कोरोना से राजधानी पटना  की स्थिति दयनीय होती जा रही है. जारी आंकड़े के अनुसार जिले में शनिवार को 1898 नए मामले सामने आए.

कोरोना बना रहा रिकॉर्ड

देखा जाय तो पिछले तीन दिन से कोरोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसी क्रम में शनिवार को पूरे राज्य में 7870 कोरोना के मामले सामने आए. राजधानी पटना में पिछले दिन के 1364 मामले की अपेक्षा 1898 मामले सामने आए. वहीं अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं.

विभाग के आंकड़े के अनुसार गया से 610, मुजफ्फरपुर से 541,  भागलपुर से 322, बेगूसराय से 326 केस, सारण से 256, औरंगाबाद से 215, मुंगेर से 255, रोहतास से 188, गोपालगंज से 147,  वेस्ट चंपारण से 269, सीवान से 188, ईस्ट चंपारण से 149, भोजपुर से 138, जहानाबाद से 186, पूर्णिया से 153,  वैशाली से 167, नालंदा से 109, सहरसा से 247, समस्तीपुर से 143 और नवादा से कोरोना के 115 केस  मिले हैं.

बिहार">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-the-post-of-audit-officer-application-process-started/51155/">बिहार

लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अब तक 274207 लोग रिकवर हो चुके हैं

वहीं जारी आंकड़ें के अनुसार इस दौरान 1804 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं. कोरोना से अब तक राज्य में कुल 274207 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं राज्य में अभी भी कोरोना के कुल 39497 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 86.93 है. वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 555 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. 

Follow us on WhatsApp