Search

झारखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में दोगुने हुए संक्रमित

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जून को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 52 थी. एक सप्ताह के अंदर यह आंकड़ा बढ़कर दोगुना हो गया. वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 108 पर पहुंच चुकी है. रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news/">रांची

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

60 प्रतिशत सक्रिय मरीज राजधानी रांची में

राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 108 है. जबकि राजधानी रांची में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 65 है. संक्रमित मरीजों की संख्या का 60 प्रतिशत सिर्फ रांची में हैं. जबकि 13 जून को 32 संक्रमित रांची में थे.

अस्पताल में नहीं हैं कोरोना के एक भी संक्रमित

रांची में कोरोना के एक भी संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ देवेश ने बताया कि पिछले साल मई के महीने से ही ट्रांसमिशन जारी है. बीते दो-तीन सप्ताह में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल बैक्टिरियल और वायरल दोनों तरह के इंफेक्शन पाए जा रहे हैं. जो लोग जांच कराने जा रहे हैं, उनमें से कुछ में संक्रमण मिल रहा है. इसे भी पढ़ें-  कुख्‍यात">https://lagatar.in/notorious-maoist-government-surrendered-was-involved-in-the-brutal-murder-of-7-tpc-members/">कुख्‍यात

माओवादी “सरकार” ने किया सरेंडर, टीपीसी के 7 सदस्‍यों की निर्मम हत्‍या में था शामिल

एयरपोर्ट, स्टेशन, बस स्टैंड में जांच बंद

रांची के सभी सार्वजनिक स्थानों पर जांच पूरी तरह से बंद है. कोरोना की तीनों लहर में बाहर से आने वाले यात्रियों से ही संक्रमण फैला था. इसलिए सबसे अधिक संक्रमण की पुष्टि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से ही हुई थी. लेकिन जब देश के कई बड़े शहरों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन राज्यों से प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है, इसके बाद भी इन जगहों समेत सभी सार्वजनिक स्थानों में जांच बंद है. रांची के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जांच नहीं की जा रही है. कोरोना जांच के लिए वर्तमान में पूरे राज्य में सिर्फ रांची सदर अस्पताल में ही व्यवस्था है. इसके अलावा रिम्स में भर्ती मरीजों की ही जांच हो रही है. इसे भी पढ़ें-UPA">https://lagatar.in/solidarity-of-upa-cm-seeks-votes-from-the-people-of-mandar-in-favor-of-shilpi-neha-tirkey/">UPA

की एकजुटताः शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में सीएम ने मांडर की जनता से मांगा वोट

ऐसे बढ़ी मरीजों की संख्या

13 जून: 52,  रांची: 32 14 जून: 65,  रांची: 37 15 जून: 66,  रांची: 38 16 जून: 76,  रांची: 42 17 जून: 82,  रांची: 46 18 जून: 94,  रांची: 54 19 जून:108, रांची: 65 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp