ट्रेवल्स एजेंसी में मंदी, रेलवे टिकट भी हो रहे कैंसल
कोरोना के डर से रांची से विदेश जाने वाले कई हजार लोगों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है. लोगों ने रांची के आसपास घूमने वाली जगह भी जाने से कतरा रहे हैं. ट्रैवेल एजेंसी की मानें तो गाड़ियों की बुकिंग लगातार कैंसिल हो रही है. वहीं आदित्य चौधरी, सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर ने कहा कि कोरोना के केसेस बढ़ने के कारण बहुत सारे लोगों ने रेलवे टिकट कैंसिल करवाया है. लोग बढ़ते कोरोना केसेस को लेकर डरे हुए हैं और सतर्कता बरत रहे हैं.कारोबार पर बहुत बुरा असर
वही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि हमारी एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट उड़ान भरती है. कोरोना के बढ़ते केसेस को लेकर अभी तक फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. इधर, अमित टूर एंड ट्रेवल्स के लोगों ने कहा कि सरकार की नयी कोरोना गाइडलाइन की वजह से करीब 50-60 बुकिंग कैंसिल हुई है. यह सारी बुकिंग नेतरहाट और रांची के आसपास घूमने वाली जगहों की थी. इससे हमारे कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा है.दिसंबर से जनवरी तक कमाई का पीक टाइम, पर मंदी
ट्रेवेल एजेंसियों के मालिकों ने बताया कि दिसंबर से जनवरी तक पर्यटक सबसे ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग करते हैं. ऐसे में कमाई का यही समय होता है. इसी समय पर्यटकों के आने पर पाबंदी लग जाने से हमरी आर्थिक परेशानी बढ़ गयी है. नरेश ने बताया कि कोरोना ने पहले दो वर्ष तक रोज़ी-रोटी छीना था. अब फिर से मुश्किल वक़्त शुरू हो गया है. आगे उन्होंने कहा कि सरकार को ट्रेवल एजेंसियो बारे में सोचना चाहिए. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/rain-in-many-districts-including-ranchi-from-january-9-to-12-cold-will-increase/">रांचीसहित कई जिलों में 9 से 12 जनवरी तक होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड [wpse_comments_template]

Leave a Comment