Sanya City : चीन के सान्या शहर में कोरोना विस्फोट हुआ है. टूरिस्टों की पहली पसंद वाले इस शहर में 483 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रशासन ने हवाई सेवा पर रोक लगा दी. रेल टिकट बिक्री भी बंद कर दी गयी है. इस फैसले से यहां 80 हजार से ज्यादा टूरिस्ट फंस गए हैं. सभी टूरिस्टों को अनिवार्य कोरोना परीक्षण कराने को कहा गया है.
चार सौ से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
टूरिस्ट डेस्टिनेशन वाले शहर सान्या सिटी को चीन का हवाई भी कहते हैं. यहां चार सौ से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से हवाई सेवा, रेल सेवा पर रोक लगा दी गई है. चीन के दक्षिणी द्वीप हैनान स्थित शहर सान्या सिटी की आबादी 10 लाख से ज्यादा है. यहां रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ. कोरोना का हॉटस्पॉट बनी सान्या सिटी में बीते एक हफ्ते से सभी स्पा, काराओके, बार, पब, सिनेमा हॉल सहित अन्य पब्लिक प्लेस बंद हैं. केवल सुपरमार्केट और फार्मेसी जैसी आवश्यक सेवाएं खुली हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टूरिस्टों को तभी शहर से बाहर जाने दिया जाएगा, जब उनकी 7 दिनों के अंदर 5 बार कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आएगी. सभी टूरिस्टों को कोरोना परीक्षण कराना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-rjd-agrees-on-nitishs-change-congress-said-we-will-welcome-stir-in-bjp-till-delhi/">बिहार
: नीतीश के पालाबदल पर राजद राजी, कांग्रेस बोली- हम स्वागत करेंगे, भाजपा में दिल्ली तक हलचल
: नीतीश के पालाबदल पर राजद राजी, कांग्रेस बोली- हम स्वागत करेंगे, भाजपा में दिल्ली तक हलचल
यहां टूरिस्ट पहुंचने का यह पीक सीजन चल रहा
हैनान द्वीप की सान्या सिटी टूरिस्ट को इसलिए पसंद है, क्योंकि यह सर्फिंग स्पॉट है. कोरोना आउटब्रेक इस समय आया है जब यहां टूरिस्ट पहुंचने का यह पीक सीजन चल रहा है. सान्या सिटी के होटलों में टूरिस्टों को 50 फीसदी ऑफ देने को कहा गया है. कोरोना के कारण शहर छोड़ने पर रोक लगी हुई है, ऐसे में टूरिस्टों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए होटलों किराए को 50 % कम करने को कहा गया है. चीन ने अपनी जीरो कोविड रणनीति के तहत लॉकडाउन लगाती रही है. वहीं चीन ने कोरोना महामारी आने के बाद से साल 2020 से ही अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं ज्यादातर बंद कर रखी हैं.
इसे भी पढ़ें- धार्मिक">https://lagatar.in/more-than-a-dozen-accused-of-spreading-religious-hysteria-got-bail-from-the-court-know-the-matter/">धार्मिक
उन्माद फैलाने के एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को कोर्ट से मिली बेल, जानें मामला [wpse_comments_template]
उन्माद फैलाने के एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को कोर्ट से मिली बेल, जानें मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment