Search

भारत में कोरोना विस्फोट, नये केस 1 लाख पार, केरल में 24 घंटे में 302 मौत

New Delhi : भारत में कोरोना बेकाबू हो गया है. देश में कोरोना के केस जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उससे चिंता बढ़ी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए केस सामने आए हैं. गुरुवार से यदि कोरोना सक्रमितों की तुलने करें तो 28.8 फीसदी ज्यादा संक्रमित मिले हैं. यहां बता दें कि देश में बुधवार को 90 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिले थे. वहीं बीते सात महीने के बाद भारत में कोरोना संक्रमित नये मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया है. इससे पहले बीते साल 6 जून को केस एक लाख पार कर गए थे. अब तक देश में कोरोना के 3,52,26,386 केस आ चुके हैं. वहीं देश के पांच राज्यों में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र में 36265 केस, प बंगाल में 15421 केस, दिल्ली में 15097 केस, तमिलनाडु में 6983 केस, कर्नाटक में 5031 नये केस सामने मिल चुके हैं. भारत में मिल रहे नये केसों में कुल 67.29% केस उपरोक्त 5 राज्यों से सामने आए हैं. जबकि कुल केसों के 30.97% केस सिर्फ महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसे भी पढ़ें - आयुक्त">https://lagatar.in/commissioner-warns-ranchi-dc-take-action-otherwise-the-report-will-be-sent-to-the-government/">आयुक्त

ने रांची डीसी को चेताया, कार्रवाई करें, नहीं तो सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट
https://twitter.com/AHindinews/status/1479304522103083012

डरा रहे हैं केरल में मौत के आंकड़े

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. अब तक कोरोना से 4.83 लाख लोगों की मौत देश में हो चुकी है. वहीं केरल में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत हुई है.केरल में 221 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके अलावा बंगाल में भी 9 लोगों की जान कोरोना से गई है. दूसरी ओर देश में रिकवरी रेट 97.57% है. पिछले 24 घंटे में 30,836 मरीज ठीक भी हुए हैं. देस में अब तक 3,43,71,845 लोग कोरोना से स्वस्थ हो गये हैं. इसे भी पढ़ें –बिहार">https://lagatar.in/bihar-government-amended-the-corona-guidelines-schools-colleges-coaching-centers-and-hostels-were-completely-closed/">बिहार

:  सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में किया संशोधन, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर और हॉस्टल पूरी तरह से बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp