में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. गुरुवार को जिले के बुंडू में स्थित इंदिरा गांधी महिला आवासीय विद्यालय की 28 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं स्कूल का एक गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यानि स्कूल में कुल 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल के छात्रावास को सील कर दिया गया है. एक साथ 28 छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्कूल में हड़कंप मच गया है. साथ ही स्थानीय लोगों में डर समा गया है. प्रशासन भी हरकत में आ गया है. रैंपिड एंटीजेन टेस्ट में पहले चार बच्चियां पाई गई थीं पॉजेटिव. जानकारी के अनुसार स्कूल की चार स्टूडेंटस में कोरोना के लक्ष्ण पाए जाने के बाद उनका रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया था. वे सभी पॉजेटिव पाईं गईं थी. इसके बाद गुरुवार को अन्य स्टूडेंटस का भी रैपिड रेंटिडेन टेस्ट किया गया. सूचना के अनुसार 28 बच्चियां कोरोना पॉजेटिव पाई गई हैं. इसे भी पढ़ें : जनता">https://english.lagatar.in/koderma-dc-listened-to-peoples-problems-in-janata-durbar-said-people-should-get-the-benefit-of-the-scheme/44412/">जनता
दरबार में कोडरमा डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- सभी को मिले योजनाओं का लाभ
बुंडू के सीओ ने भी की पुष्टि
बुंडू के सीओ राजेश कुमार डुंगडुंग ने सूचना की पुष्टि करते हुए जानाकरी दी कि कुछ स्टूडेंट्स में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया था. इसके बाद बुधवार को 4 स्टूडेंट्स पॉजिटिव पाई गईं. इसके बाद स्कूल के लगभग 96 स्टूडेंटस का टेस्ट करवाया गया. पॉजिटिव पाई गईं चार स्टूडेंट्स के अलावा गुरुवार को 24 स्टूडेंटसके साथ ही एक गार्ड भी पॉजेटिव पाई है. अब स्कूल में कुल 29 लोग पॉजिटिव हैं. सभी को आईसोलेट कर दिया गया है. छात्रावास सील कर दिया गया है. एक सप्ताह के बाद एक बार फिर सभी का टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद आई रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.पाकुड़ में भी 21 कोरोना संक्रमित मिले
पाकुड़ जिले में भी गुरुवार को नए 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड-19 मैनेजमेंट सेंटर रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है. अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 45 हो गयी है. झारखंड राज्य">https://en.wikipedia.org/wiki/Jharkhand">राज्यमें बुधवार को कोरोना संक्रमण के 693 नये मामले सामने आये थे. कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में राज्य में मिले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. साथ ही नये साल की भी यह सबसे बड़ी संख्या है. इनको मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2825 हो गयी है. बुधवार को 122 मरीज ठीक भी हुए हैं.
सात दिन में लगभग दो हजार मरीज मिले
बता दें कि पिछले सात दिनों में लगभग दो हजार नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एक्टिव हो चुका है और कोविड अस्पतालों को फिर से दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है कि राज्य से बाहर से आने वाले सभी मरीजों की कोविड जांच की जाये.कोरोना अपडेट :पूर्वी सिंहभूम में 121 नए मामले
बुधवार को सबसे अधिक 351 मरीज रांची में मिले. वहीं पूर्वी सिंहभूम 121 नये मामले सामने आये हैं. बोकारो में 11, चतरा में 3, देवघर में 13, धनबाद में 8, दुमका में 19, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 12, गुमला में 13, खूंटी में 5, हजारीबाग में 15, कोडरमा में 16, जामताड़ा में 2, लोहरदगा में 11, रामगढ़ 18, सिमडेगा में 27, पश्चिमी सिंहभूम में 8, साहिबगंज में 15, सरायकेला में 27 नये केस मिले हैं. सबसे अधिक 1591 एक्टिव मरीज रांची में हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में यह संख्या 375 है. अन्य जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम है. https://english.lagatar.in/bokaro-mla-biranchi-narayan-discharged-from-hospital-after-kovid-report-comes-negative/44379/https://english.lagatar.in/approx-72-percent-voting-till-3-45-pm-in-west-bengal-and-63-percent-voting-in-assam/44268/
Leave a Comment