Search

रांची नगर निगम में कोरोना विस्फोट,नगर आयुक्त सहित कई अधिकारी पाये गये पॉजिटिव


Ranchi : रांची नगर निगम के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.रांची नगर आयुक्त मुकेश कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए. आयुक्त के अलावा स्वास्थ शाखा अधिकारी रूपेश, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधिकारी मोनोलिसा ,बाजार शाखा अधिकारी मृत्युंजय और पीएमसी अधिकारी निदाग पटनायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी की हालत सामान्य है. सभी होम आइसोलेशन में घर में हैं. इसे भी पढ़ें-जीनोम">https://lagatar.in/hc-angry-over-delay-in-procurement-genome-sequencing-said-will-it-give-instructions-to-government-for-everything/">जीनोम

सिक्वेंसिंग खरीद में देरी पर HC नाराज, कहा – क्या हर काम के लिए देंगे सरकार को निर्देश

और भी अधिकारी करा रहे हैं जांच

कोरोना के एक साथ इतने मामले मिलने के बाद और भी अधिकारी जांच करा रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना के मामले नगर निगम में अभी और बढ़ेंगे जब जांच कराने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट आएगी. इतने मामलों के मिलने के बाद अभी भी नगर निगम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम नहीं कर रहा है. विधि शाखा के अरुण कुमार ने बताया कि आधी उपस्थिति में काम करने को लेकर ऊपर से कोई आदेश नहीं आया. अगर कुछ ऐसा आदेश आता है तो हम उस आदेश का अवश्य पालन करेंगे. इसे भी पढ़ें-स्वरा">https://lagatar.in/after-swara-bhaskar-vishal-dadlanis-corona-report-is-also-positive/">स्वरा

भास्कर के बाद विशाल ददलानी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

मालूम हो कि निगम में आने वाले लोग कोरोना को लेकर कितने गंभीर है वह इसी से ही समझा जा सकता है कि इतने मामले मिलने के बाद भी लोगों में कोरोना का खौफ नहीं है. आज भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे. नगर निगम अधिकारियों के द्वारा सख्ती से कोरोना गाइडलाइन पालन करने को लेकर कहने पर भी लोग बात नहीं समझ रहे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp