Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में हुई कोरोना जांच में बड़े पैमाने पर संक्रमित मरीज मिले हैं. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में 1493 सैंपल की जांच की गई थी. जिसमें 245 संक्रमित मरीज मिले हैं. रिम्स में जांच कराने वाले संक्रमितों की संख्या 179 है. इनमें 5 रिम्स के डॉक्टर, रिम्स के कई स्टाफ और मरीज संक्रमित पाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-jan-fault-in-pms-security-who-is-saving-ranchi-dc/">शाम
की न्यूज डायरी।।05 जनवरी।। PM की सुरक्षा में चूक।किसे बचा रहे रांची DC। किस क्राइसिस में हैं 6 नेता। झारखंड में कोरोना से मौत।35 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित। बिहार के अलावा कई वीडियो।। नोट- अपडेट किया जा रहा है. [wpse_comments_template]
RIMS में कोरोना विस्फोटः 5 डॉक्टर, स्टाफ समेत 179 मिले संक्रमित

Leave a Comment