Bihar : राज्य में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में कोरोना के 15,126 कोरोना मरीज पाये गये हैं. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 1,51,151 हो गया है.
24 घंटे में 13,364 लोग कोरोना से हुए मुक्त
राज्य में कोरोना से 90 लोगों की जान चली गयी. राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,077 हो गयी है. बिहार में कोरोना को 13,364 लोगों ने मात दे दिया. राज्य में रिकवरी रेट 78.65 फीसदी तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 1,05,024 सैंपल की जांच की गयी.
पटना में कोरोना बेकाबू
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक संक्रमित पटना जिले में मिले हैं. 24 घंटे में केवल पटना से 3,665 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि गया में 752, भागलपुर में 503, मुजफ्फरपुर में 736, नालंदा में 535 तथा पश्चिमी चंपारण में 533 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बेगूसराय में 490, मुंगेर में 448, सारण में 441, समस्तीपुर में 422, मधुबनी में 409 और औरंगाबाद में 399 कोरोना के केस सामने आये हैं.
जमुई में 376, पूर्णिया में 375, सहरसा में 360, कटिहार में 326, गोपालगंज में 315, वैशाली में 307, सुपौल में 300, सीवान में 277, बक्सर में 269, अररिया में 251, पूर्वी चंपारण में 236, नवादा में 229, मधेपुरा में 223 और खगड़िया में 209 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अरवल में 195, दरभंगा में 176, भोजपुर में 172, रोहतास में 156, शेखपुरा में 155, जहानाबाद में 150, सीतामढ़ी में 141, बांका में 125, किशनगंज में 124, शिवहर में 109, लखीसराय में 108 और कैमूर में 21 नये मरीज मिलो है.
भारत में मिले 4,12,262 कोरोना संक्रमित
भारत में भी कोरोना महामारी के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे है. गुरुवार को देशभर में 4,12,262 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से 3,980 लोगों की जान चली गयी. इसके साथ ही देश में एक्टिव केस का मामला बढ़कर 2,10,77,410 हो गया है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 2,30,168 हो गयी है.