Search

बॉलीवुड में बढ़ा कोरोना का कहर, Govinda भी हुए कोरोना पॉजिटिव

LagatarDesk: बॉलीवुड में कोरोना की लहर दौड़ गई है. इसका प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक्टर Akshay Kumar के बाद अब Govinda">https://en.wikipedia.org/wiki/Govinda_(actor)">Govinda

भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. फिलहाल, Govinda होम क्वारंटीन हैं. और उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है. Govinda के प्रवक्ता ने एक्टर की तबियत की जानकारी दी है. उन्होंने बताया- `काफी सावधानी के बावजूद Govinda कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे अभी होम क्वारंटीन हैं`. इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड">https://english.lagatar.in/bollywood-actor-akshay-kumars-corona-report-also-positive/45264/">बॉलीवुड

अभिनेता Akshay Kumar की कोरोना रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव

होम क्वारंटीन हैं Govinda 

खबर के अनुसार रविवार की सुबह Govinda ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वे अभी होम क्वारनटीन हैं और उनका इलाज चल रहा है. Govinda के घर के अन्य सदस्य कोरोना नेगेटिव हैं. गोविंदा की पत्नी Sunita कुछ हफ्तों पहले कोरोना से ठीक हुई हैं. एक्टर ने उनके संपर्क में आये लोगों से भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.

बॉलीवुड पर छाया कोरोना का कहर

Govinda से पहले Akshay Kumar की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी थी. Akshay ने ट्वीटर पर अपने कोरोना संक्रमण की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटीन हूं. मैं मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं. जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा’.

फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के कई लोग हुए कोरोना संक्रमित

मालूम हो फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. Govinda और Akshay से पहले Alia Bhatt, Kartik Aryan, Amir Khan, R. Madhvan, Paresh Rawal, Satish Kaushik भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इनके अलवा टीवी इंडस्ट्री की स्टार्स Rupali Ganguli, Sudhanshu Pandey, Rajan Shahi और Amar Upadhyay कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही Ranbir Kapoor और Sanjay Leela Bhansali हाल ही में कोरोना से उबरे हैं. इसे भी पढ़ें: CORONA">https://english.lagatar.in/corona-update-corona-blast-again-in-jharkhand-873-new-patients-found-7-killed/45207/">CORONA

UPDATE : झारखंड में फिर से कोरोना ब्लास्ट, 873 नए मरीज मिले, 7 की मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp