Search

दिल्ली में कोरोना का कहर बेकाबू, अब AAP विधायक के निशाने पर केजरीवाल सरकार, कहा राष्ट्रपति शासन लगाया जाये

NewDelhi :   दिल्ली में कोरोना के कहर बेकाबू हो गया है. जनता त्राहिमाम है. आम जनता के साथ अब  सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी में ही अंसतोष बढ़ता जा रहा है.  खबर है कि आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने मांग की है कि राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए. 

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच ठन गयी है

बता दें कि दिल्ली के मटियामहल से विधायक शोएब इकबाल ने कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में हो रही मौतों के लेकर यह मांग की है.  उन्होंने हाईकोर्ट से भी अपील की है कि दिल्ली में फैल रही अव्यवस्था को देखते हुए अब यहां राष्ट्रपति शासन लग जाना चाहिए.
विधायक शोएब इकबाल की शिकायत है कि दिल्ली में मरीजों को ना तो दवाई मिल रही है और ना ही अस्पताल में बेड मिल रहे हैं और न ऑक्सीजन.  ऐसे में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच ठन गयी है  दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर पहले ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच ठन गयी है. लेकिन अब इस महांसकट को लेकर राज्य सरकार के अपने ही सदस्य ने सवाल खड़े कर दिये हैं. 

दिल्ली में  ना बेड है और ना ही ऑक्सीजन

कोरोना की इस लहर ने दिल्ली के हेल्थ सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. राजधानी में तमाम संघर्ष करने के बाद ना तो अस्पताल में बेड मिल रहा है और ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पा रही है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर बेड खाली होने का दावा है, लेकिन जमीन पर किसी मरीज को बेड पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. अबतक दिल्ली के कई अस्पताल सुचारू रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर हाईकोर्ट का रुख कर चुके हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp