Search

दुमका में कोरोना संक्रमित 107 मरीज मिले, जबकि 108 लोग संक्रमण से हुए मुक्त

Dumka: उपराजधानी दुमका में शुक्रवार को 107 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. हालांकि 108 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को दुमका सदर के 76 व्यक्ति, जरमुण्डी के 18 और गोपीकांदर के 12 लोग समेत 108 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

अबतक जिले में 2,934 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिनमें से 2,040 ठीक हो चुके हैं. जबकि जिले के 867 लोग अभी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. और कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर या फिर होम आईसोलेशन के तहत इलाजरत हैं. शुक्रवार को जिले में 1161 लोगों का कोविड-19 सैम्पल लेकर लैब भेजा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp