Search

आज पढ़ें, गांव की खबर-03- बोकारो के पिंडराजोड़ा में बढ़ी है कोरोना संक्रमितों की संख्या, 4 की मौत

20 प्रतिशत प्रवासी मजदूर

Dinesh kumar Pandey

Bokaro: कोरोना का प्रसार अब गांव की तरफ भी होता जा रहा है. बोकारो जिले के पिंडराजोड़ा पंचायत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. पिंडराजोड़ा की आबादी लगभग 5 हजार है. यहां 2 हजार के आसपास वोटर हैं. इस गांव में लगभग 20 प्रतिशत लोग सर्दी-खांसी से बीमार हैं. 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोग भगवान भरोसे हैं.

मेडिकल दुकानदार से लेते हैं दवा

गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र है. लेकिन कोरोना को लेकर चिकित्सकों को बोकारो और चास भेज दिया गया है. ऐसे में इलाज या तो झोलाछाप चिकित्सक करते हैं या मेडिकल दुकानदार करते हैं. यहां हर घर में एक-दो मरीज बेड पर हैं. ऐसे में हालात समझा जा सकता है.

क्वारंटीन सेंटर नहीं है

बताया जाता है कि गांव मे 20 प्रतिशत लोग प्रवासी मजदूर हैं. अधिकतर कोरोना की दूसरी लहर के बाद गांव लौटे हैं. क्वारंटीन सेंटर नहीं होने के कारण बाहर से आये मजदूर घर में रह रहे हैं. इनकी कोविड जांच भी नहीं कराई गई है. ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. गांव में कई गर्भवती महिलाएं भी हैं. वैसे एक महीने पूर्व उन्हें टीका दिया गया है.  फिर भी खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp